गला दबा नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
गला दबा नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तारअहियापुर के गांधी नगर की घटना- मृतका के पिता ने पति व सास-सुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी- दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोपमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित गांधी नगर मोहल्ला में नवविवाहिता रानी देवी की संदेहास्पद स्थित में बुधवार की मौत हो गयी. सूचना मिलने […]
गला दबा नवविवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तारअहियापुर के गांधी नगर की घटना- मृतका के पिता ने पति व सास-सुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी- दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोपमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित गांधी नगर मोहल्ला में नवविवाहिता रानी देवी की संदेहास्पद स्थित में बुधवार की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे नवविवाहिता के पिता मकेश्वर प्रसाद सिन्हा ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. मकेश्वर प्रसाद ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी और पति दुर्गेश कुमार को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर पति दुर्गेश कुमार, पिता अशोक प्रसाद व मां पुतुल सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता मकेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013 में अपनी बेटी का शादी सासाराम नोखा गांव निवासी अशोक प्रसाद सिन्हा के बेटे दुर्गेश कुमार सिन्हा से की थी. उस वक्त जो उनका सार्मथ था, सब कुछ दिया. लेकिन इसके बाद भी शादी के दो माह बाद से ही सोने की चेन व बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी रानी देवी के साथ मारपीट किया करते थे. मार्च 2015 में इसके लिए पंचायती भी हुई थी. बुधवार की सुबह दुर्गेश ने उनके मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर वह दुर्गेश के घर पहुंचे जहां उसकी बेटी का शव कमरे में रखा था. इसके बाद उन्होंने दुर्गेश को एक कमरे में बंद कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने रानी के शव को कब्जे में लेकर आरोपित पति दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया.