प्रिंस व सूरज के परिजनों के बीच मारपीटफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट रोड के मृतक प्रिंस व सूरज के परिजन के बीच बुधवार की शाम मारपीट हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत किया. हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इधर प्रिंस के पिता मो आरीफ ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर गाली-गलौज करने व हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रिंस के पिता मो आरिफ ने बताया कि उसके बेटे के हत्यारे सूरज व सन्नी के परिजन आये दिन किसी न किसी व्यक्ति को लाकर उसके घर को दिखाकर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. बुधवार को भी सूरज के चाचा दिनेश कुमार व उसकी भतीजी संजना भारती घर की ओर इशारा करते हुए जा रहे थे. इस पर उन्होंने दोनों को रोक कर इस संबंध में पूछताछ की. इसी बात पर दोनों गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान जब मेरा छोटा बेटा दानिश ने रोका तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इसके बाद मो आरीफ ने एसएसपी रंजीत कुमार को घटना की सूचना दी. इसके एक घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सुरक्षा नहीं देती है तो उनके परिवार की हत्या हो सकती है. इधर, सूरज के मां ललिता देवी ने कहा कि आये दिन प्रिंस के परिजन गाली-गलौज करते हैं. आज भी बाजार से उसकी बेटी संजना भारती आ रही थी तो उसे रोक कर गाली-गलौज किया गया. इसे रोकने पर मारने-पीटने का आरोप लगाया गया. दो माह पहले प्रिंस की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. प्रिंस के परिजनों ने सूरज व सन्नी पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ जेल भेज दिया.
Advertisement
प्रिंस व सूरज के परिजनों के बीच मारपीट
प्रिंस व सूरज के परिजनों के बीच मारपीटफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट रोड के मृतक प्रिंस व सूरज के परिजन के बीच बुधवार की शाम मारपीट हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत किया. हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement