मनियारी- महागंठबंधन की सरकार में बहेगी विकास की गंगा : पूर्व मंत्री
मनियारी- महागंठबंधन की सरकार में बहेगी विकास की गंगा : पूर्व मंत्री मनियारी. सरकार के शराब बंदी के फैसले की तारिफ करते हुए कुढ़नी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने बुधवार को केरमा स्थित लालू चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नीतीश-लालू को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि वह कुढ़नी की […]
मनियारी- महागंठबंधन की सरकार में बहेगी विकास की गंगा : पूर्व मंत्री मनियारी. सरकार के शराब बंदी के फैसले की तारिफ करते हुए कुढ़नी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने बुधवार को केरमा स्थित लालू चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नीतीश-लालू को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि वह कुढ़नी की जनता की हर खुशी व दू:ख-दर्द में हमेशा साथ हैं तथा जदयू-राजद सरकार में पूरे राज्य में विकास की गंगा बहेगी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डॉ सनत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.