सड़क हादसे में छह घायल
सड़क हादसे में छह घायलमुजफ्फरपुर. अलग-अलग थानाक्षेत्रो में हुए सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गये़ इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया है़ सीतामढ़ी जिले के कवलदह निवासी शफी आलम के पुत्र मो़ आफताब टैंपो से सीतामढ़ी से कवलदाह जा रहे थे़ ट्रक ने टैंपो को ठोकर मार दिया़ […]
सड़क हादसे में छह घायलमुजफ्फरपुर. अलग-अलग थानाक्षेत्रो में हुए सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गये़ इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया है़ सीतामढ़ी जिले के कवलदह निवासी शफी आलम के पुत्र मो़ आफताब टैंपो से सीतामढ़ी से कवलदाह जा रहे थे़ ट्रक ने टैंपो को ठोकर मार दिया़ इस घटना में उनके अतिरिक्त अफसाना खातून, शमसेर खान, मो़ अफजल खान घायल हो गये़ इसी क्रम में अहियापुर थानाक्षेत्र के विजयछपरा निवासी मनोज सहनी की पत्नी सीता कुमारी एवं गायघाट के जुमलपुर निवासी निर्मल राय की पत्नी सुनीता देवी सड़क हादसे में घायल हो गयी़ इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़