सम्मेलन में सम्मानित होंगे कवि व साहत्यिकार

सम्मेलन में सम्मानित होंगे कवि व साहित्यकार मुजफ्फरपुर. भारतीय दलित साहित अकादमी, दिल्ली की ओर से 12 व 13 दिसंबर को 31 वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें प्रमंडल के साहित्यकार, कवि व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा. तिरहुत प्रमंडल के प्रधान महासचिव रामवृक्ष राम चैकपुरी ने बताया कि सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:17 PM

सम्मेलन में सम्मानित होंगे कवि व साहित्यकार मुजफ्फरपुर. भारतीय दलित साहित अकादमी, दिल्ली की ओर से 12 व 13 दिसंबर को 31 वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें प्रमंडल के साहित्यकार, कवि व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा. तिरहुत प्रमंडल के प्रधान महासचिव रामवृक्ष राम चैकपुरी ने बताया कि सम्मेलन में समाजसेवी आनंद कुमार महतो, प्रो संजय कुमार, प्रो रविंद्र नाथ ओझा व राघवेंद्र कुमार उर्फ पिंटू यादव को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान-2015 दिया जाएगा. इसी तरह डॉ प्रवीण आनंद व विश्वनाथ प्रसाद को भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान तथा कुमारी नयन तारा व डॉ शैल कुमारी को सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान दिया जाएगा. अकादमी द्वारा तिरहुत प्रमंडल से इनके चयन पर प्रमंडल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमाशंकर दास, राकेश कुमार सहनी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी बधाई दी है. डॉ केके सुमन ने कहा कि प्रमंडल में ऐसा मौका प्रदान कर अकादमी गौरवान्वित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version