पुलिस नियम को ताक पर रखते है पुलिसकर्मी

पुलिस नियम को ताक पर रखते है पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर. पुलिस विभाग से मिलने वाले वरदी ड्यूटी के दौरान हर पुलिसकर्मी को पहनना है. अगर वह नहीं पहनते है तो पुलिस मैनुअल का उल्लंघन करते है. इसके लिये वरीय पुलिस पदाधिकारी उसे दंडित कर सकते है. नियमानुसार पुलिस अगर कहीं छापेमारी करती है तो वह वरदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:34 PM

पुलिस नियम को ताक पर रखते है पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर. पुलिस विभाग से मिलने वाले वरदी ड्यूटी के दौरान हर पुलिसकर्मी को पहनना है. अगर वह नहीं पहनते है तो पुलिस मैनुअल का उल्लंघन करते है. इसके लिये वरीय पुलिस पदाधिकारी उसे दंडित कर सकते है. नियमानुसार पुलिस अगर कहीं छापेमारी करती है तो वह वरदी में रह कर करेगी. छापेमारी के दौरान साथ में कम से कम एक सेक्शन फोर्स का रहना अनिवार्य है. अगर अति संवेदनशील इलाके में छापेमारी करनी है तो अधिक संख्या में पुलिस के साथ छापेमारी करेंगे. छापेमारी में एक एसआइ का होना अति आवश्यक है. अगर गश्त के दौरान कोई सूचना मिलती है तो छापेमारी का निर्देश अपने वरीय पदाधिकारी से लेना अनिवार्य है. पुलिसवाले नहीं करते नियम का पालनजिले के कई पुलिसकर्मी पुलिस नियम का पालन ताक पर रख कर चलते है. ड्यूटी के दौरान वरदी नहीं पहनना उनकी आदत बन गयी है. ड्यूटी के दौरान सादे लिबास में रहना, कमर में पिस्टल रखना और वरीय पुलिस पदाकारी के समझ बिना वरदी जाना उनकी दिनचर्चा बन गयी है. यहां तक की एसएसपी के क्राइम मीटिंग में भी वह इसी अंदाज में जाते है. लेकिन एसएसपी उन्हें दंडित करने के बजाय उसे वरदी पहनने की नसीहत तक नहीं देते है. बयान देना है उपद्रव मचाने वाले 19 नामजद में किसी की नहीं हुई गिरफ्तारीमुजफ्फरपुर. दादर पुल जाम कर सोमवार को उपद्रव मचाने वाले मामले में अहियापुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली. लेकिन इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की. जबकि इस मामले में पुलिस ने 19 नामजद व सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बावजूद चार दिन होने के बाद भी एक भी अारोपित गिरफ्तार नहीं हो सके है. अारोपित किये जाने वाले सभी का पुलिस को घर व नाम पता मालूम है. इसके बाद भी पुलिस फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दी है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर कहते है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने लूटपाट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया दादर पुल जाम किये लोगों पर पुलिस ने लूटपाट, मारपीट, तोड़फोड़ समेत कुल 13 धाराए लगाये हैं. सभी मामले में अतिशीघ्र गिरफ्तारी का प्रावधान है. लेकिन पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी जब तक करती तब तक एक बार फिर दादर गांव व पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें पुलिस को दूसरी प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. इस मामले में भी दो नामजद व सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version