profilePicture

बीएलओ ने लिखी प्राथमिकी में पिता की जगह मां का नाम

बीएलओ ने लिखी प्राथमिकी में पिता की जगह मां का नाम मुजफ्फरपुर. बीएसओ के साथ मारपीट व छिनतई के आरोपी मुखिया पुत्र तुसार मिश्र के पिता के नाम की जगह मां का नाम लिखे जाने के बाद नगर पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार को जब नगर पुलिस तुसार को लेकर न्यायालय पहुंची तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:39 AM

बीएलओ ने लिखी प्राथमिकी में पिता की जगह मां का नाम मुजफ्फरपुर. बीएसओ के साथ मारपीट व छिनतई के आरोपी मुखिया पुत्र तुसार मिश्र के पिता के नाम की जगह मां का नाम लिखे जाने के बाद नगर पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार को जब नगर पुलिस तुसार को लेकर न्यायालय पहुंची तो न्यायालय से तुसार को महज इस लिये जेल नहीं भेजा गया कि उसके पिता की जगह मां का नाम लिखा था. न्यायालय ने पुलिस को यह कह कर वापस कर दिया कि फारवाडिंग में नाम सही करके लाये. इसके बाद ही तुसार को न्यायालय से जेल भेजा जायेगा. इसके बाद नगर पुलिस उसे वापस लेकर थाने आ गयी और गुरुवार को न्यायालय में पेश् करने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को गायघाट प्रखंड के बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) नारायण दास समाहरणालय में विभागीय बैठक में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच प्रदर्शनकारियों व ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जांता पंचायत के मुखिया भारती मिश्र के पुत्र तुषार मिश्र बीएसओ से उलझ पड़े. प्रदर्शनकारियों ने बीएसओ हाथ मोड़ते हुए उन्हें खींचकर कलेक्ट्रेट परिसर में ले गये. इसके बाद डीएम ने मुखिया पुत्र को अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. बीएसओ ने तुसार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें उसके पिता की जगह मां का नाम लिख दिया.

Next Article

Exit mobile version