गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 29 दिसंबर को

मुजफ्फरपुर: दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा में साइंस से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए गोल टैलेंट सर्च एक्जाम (जीटीएसइ) की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. इसे लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 9:28 AM

मुजफ्फरपुर: दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा में साइंस से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए गोल टैलेंट सर्च एक्जाम (जीटीएसइ) की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. इसे लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है.

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें सफल छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट, कैश एवं अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. वहीं इसमें शामिल होने वाले छात्रों को सेमिनार आयोजित कर उन्हें कैरियर को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये जायेंगे.

जानकारी हो कि गोल की ओर से हर वर्ष जीटीएसइ परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य भर में किया जाता है. इसमें अव्वल आये 25 छात्रों को लैपटॉप, 31 को टैबलेट पीसी और बाकी सफल छात्रों को पांच हजार से एक हजार रुपये तक नगद पुरस्कार दिये जायेंगे. गोल के रंजय कुमार ने बताया कि आवेदन फॉर्म जिले के महत्वपूर्ण फॉर्म सेंटर और किताब दुकानें से छात्र इसका फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version