आधा दर्जन घरों में चोरी

विधान पार्षद के घर का ताला काट ले उड़े 15 हजार मुजफ्फरपुर : इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक,प्राध्यापक,व्यवसायी,पुलिस अधिकारी सहित आम लोगोें का जीना हराम कर रखे बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह के घर का भी ताला तोड़ दिया. चोर उनके ड्राइवर अर्जुन सिंह के घर से नगद बारह हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:28 AM
विधान पार्षद के घर का ताला काट ले उड़े 15 हजार
मुजफ्फरपुर : इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक,प्राध्यापक,व्यवसायी,पुलिस अधिकारी सहित आम लोगोें का जीना हराम कर रखे बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह के घर का भी ताला तोड़ दिया. चोर उनके ड्राइवर अर्जुन सिंह के घर से नगद बारह हजार रुपये की चोरी कर ली. इस घटना की शिकायत विधान पार्षद की पत्नी ऋतंभरा देवी ने काजीमुहम्मदपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये है मामला. काजीमुहम्मदपुर के कलमबाग चौक स्थित राधिकापुरी में विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह का आवास है. विधान पार्षद संजय पटना में है. मंगलवार की रात चोरों ने उनके आवास का स्थित ड्राइवर अर्जुन सिंह के कमरे का ताला काट कर उनमें घुस गये और पंद्रह हजार नगद रुपये की चोरी कर ली. अर्जुन सिंह के घर में शादी है. शादी के आवश्यक सामानों को खरीदने के लिए वे इस रुपये को रखे हुए थे. विधान पार्षद डॉ संजय की पत्नी सुबह उठकर जब ड्राइवर के कमरे की ओर गयी तो वहां उसके कमरे का ताला टूटा देखा.
इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. ऋतंभरा सिंह के लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना पर विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह ने चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं है. इसके लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से मिलकर कई बार सुरक्षाकर्मी की मांग भी की थी.लेकिन उन्हें अभी तक कोई सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि
नियमत: उनके यहां हाउस गार्ड होेना चाहिए था. लेकिन हाउस गार्ड की बात तो दूर की रहे, उन्हें बॉडी गार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
दवा दुकान का शटर तोड़ आठ हजार की चाेरी
ब्रह्मपुरा थाना के नीलकंठ चौक पर अभिषेक रंजन की दवा दुकान मां भवानी सर्जिकल का शटर काट चोरों ने उनके गल्ले से आठ हजार रुपये की चोरी कर ली. मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो उसके शटर का ताला टूटा हुआ था. गल्ले से आठ हजार रुपये गायब थे. इस मामले की लिखित शिकायत अभिषेक ने थाना में किया है.
राहुल नगर में डॉक्टर सहित दो घरों में चोरी
ब्रह्मपुरा थाना के ही राहुल नगर रोड नंबर दो में मंगलवार की रात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार व उनके मकान मालिक आशुतोष कुमार के ग्रिल का ताला काटकर चारों ने दोनों की पल्सर और ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने उनके लॉज में रहनेवाले अन्य छात्रों के कमरे के दरवाजे की कुंडी लगा दी. इस संबंध में डॉ़ अजीत ने थाना में लिखित शिकायत की है.
सदर थाना में दो जगहों पर हुई चोरी
सदर थाना के गोबरसही स्थित रिलायन्स के 4 जी टावर की बैट्री मंगलवार की रात चोरी हो गयी है. बैट्री की कीमत आठ हजार रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में कंपनी के तकनीशियन सुबोध कुमार यादव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं थानाक्षेत्र के गोबरसही गांव स्थित लॉज में चोरों ने छात्र के कमरे का ताला काट कर चोरी कर ली है. चोर छात्र के कमरे से लैपटॉप व मोबाइल की चारी कर ली.

Next Article

Exit mobile version