हमले की धमकी में शंभुनाथ की तलाश

मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की चेतावनी मामले में पुलिस को शंभुनाथ मिश्रा को तलाश है. दो दिन पूर्व वैशाली के जुड़ावनपुर से गिरफ्तार तीन युवकों से पूछताछ के बाद इस मामले में शंभुनाथ का नाम सामने आया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है. सर्विलांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:29 AM
मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की चेतावनी मामले में पुलिस को शंभुनाथ मिश्रा को तलाश है. दो दिन पूर्व वैशाली के जुड़ावनपुर से गिरफ्तार तीन युवकों से पूछताछ के बाद इस मामले में शंभुनाथ का नाम सामने आया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.
सर्विलांस जांच के आधार पर पकड़े गये युवक. गरीबनाथ मंदिर सहित मुंबई, दिल्ली और बिहार के चार जगहों पर भी विस्पोट करने की धमकी मोबाइल नंबर 08677897831 व 7808646675 से दी गयी थी. इस संबंध में पटना के राजीवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हमले की धमकी देनेवाले ने यहां के एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा सहित शहर के करीब पंद्रह लोगों को भी एसएमएस कर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद पटना, मुजफ्फरपुर व वैशाली पुलिस ने इस साजिश में शामिल लागों को पकड़ने का अभियान चलाया था.
इस क्रम में गत 30 नवंबर को पुलिस ने वैशाली के जुड़ावनपुर से संजीव रंजन सिंह, राजीव रंजन व वीरपुर गांव से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों से तीन थानों पर अधिकारियों ने पूछताछ की. गिरफ्तारी के बाद इन युवकों को सबसे पहले वैशाली के जुड़ावनपुर थाना, उसके बाद फतहपुर थाना पर पूछताछ की गयी. पहली दिसंबर को इन युवकों को मुजफ्फरपुर पुलिस कुढ़नी थाना पर लाकर पूछताछ की है. इसके बाद नगर थाना पुलिस ने इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया है.
एसएमएस वाले मोबाइल में लगा था गिरफ्तार युवकों का सिम
वैशाली के जुड़ावनपुर से गिरफ्तार संजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार व राजीव रंजन मोबाइल सिम बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं. संजीव रंजन की जुड़ावनपुर थाना के पास ही कंम्यूनिकेशन प्वाइंट के नाम से मोबाइल की दुकान है. संजीव आइडिया कंपनी के सिम का डिस्ट्रीब्यूटर है. राजीव रंजन उसी की दुकान पर काम करता है. वहीं वीरपुर गांव का संतोष कुमार सहज वसूधा केंद्र चलाता है और आइडिया मोबाइल का सिम भी बेचता है. पुलिसिया जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि संजीव रंजन के नाम से निकाला गया सिम नंबर 7549702040 का उपयोग मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी देनेवाले मोबाइल में किया गया था.
वहीं संजीव रंजन के कर्मचारी राजीव रंजन का सिम नंबर 9507225158 को भी गत दो सितंबर को उक्त मोबाइल में लगाया गया था. जिस वोडाफोन के नंबर से धमकी भरा एसएमएस भेजा जा रहा है, उसको लेने के लिए दिये गये दास्तावेजों पर संतोष कुमार के सहज वसूधा केंद्र की मोहर लगी है. जांच में आये इन तथ्यों से गिरफ्तार लोगों का जुड़ाव धमकी देनेवाले लोगों से होने की पुष्टि की बात पुलिस कहती है.
शंभुनाथ से है आतंकी धमकी देनेवाले का जुड़ाव
जुड़ावनपुर के शंभुनाथ मिश्रा से धमकी देनेवाले का जुड़ाव होने का खुलासा गिरफ्तार युवकों ने किया है. पुलिस के पूछताछ में संजीव रंजन ने बताया कि शंभुनाथ मिश्रा पहले उसकी दुकान पर काम करता था. संजीव के नाम से लिये गये सिम 7549702040 का उपयोग सिम के व्यवसाय में रिचार्ज व सिम एक्टिवेट करने के मामले में शंभुनाथ ही किया करता था.
बाद में उसने अपनी दुकान खोल ली और वोडाफोन सिम का रिटेलर बन गया. उक्त सिम को भी वह ले गया था और इस्तेमाल कर रहा था. जिस मोबाइल से धमकी भरा एसएमएस भेजा जा रहा है, उसमें लगा एक सिम नंबर 9709995335 व 7549702040 का उपयोग भी लगातार शंभुनाथ द्वारा ही करने की बात पुलिस जांच में आयी है.
शंभुनाथ ने की थी सिम की बिक्री
जिस वोडाफोन के सिम से धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसकी बिक्री शंभुनाथ मिश्रा द्वारा किये जाने का भी खुलासा पुलिस के समक्ष संजीव रंजन ने किया है. संजीव ने पुलिस को बताया है कि गत 20 नवंबर को शंभुनाथ ने राजासन गांव के एक व्यक्ति के नाम से उक्त सिम को बेचा था.
पुलिस ने भेजा जेल
नगर थाना पुलिस ने संजीव रंजन सिंह, राजीव रंजन व संतोष कुमार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा सहित शहर के लगभग पंद्रह लोगों को एसएमएस कर आतंकी हमले की धमकी देने के मामले में बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस संजीव रंजन, संतोष व राजीव रंजन के पास के बरामद मोबाइल व सिम की जांच भी करा रही है. पुलिस ने संजीव रंजन के पास से तीन सिम नंबर 9576682016, 9835733585 व 8083176099 संतोष के पास से 9576409422 बरामद किया है. पुलिस इस नंबरों से इनके संपर्क व अन्य मामलों की जांच करा रही है.

Next Article

Exit mobile version