वर्दी में जाते तो नहीं पिटते पुलिसवाले

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के दादर गांव के लोगों व पुलिस की बीच हुई भिड़ंत बिना नंबर की बाइक व जवानों के बगैर पुलिस वरदी में होने की वजह से हुई. गांव वालों को लगा कि कोई अंजान व्यक्ति पुलिस की बात कह कर शंभु सहनी को जबरन उठाकर ले जा रहा है. हालांकि कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:30 AM
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के दादर गांव के लोगों व पुलिस की बीच हुई भिड़ंत बिना नंबर की बाइक व जवानों के बगैर पुलिस वरदी में होने की वजह से हुई. गांव वालों को लगा कि कोई अंजान व्यक्ति पुलिस की बात कह कर शंभु सहनी को जबरन उठाकर ले जा रहा है.
हालांकि कुछ गांव वालों ने थाने से संपर्क भी किया था, लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर जवानों को बंधक बना लिया. इसी दौरान बाइक पर बैठा एक जवान गांव के संजय सहनी को मारने लगा. इससे गांव वाले आक्रोशित हो गये और जवानों की पिटाई शुरू कर दी. गांव वालों ने पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. अहियापुर पुलिस बुधवार की सुबह करीब सात बजे बाइक को गांव वालों से छुड़ाकर ले गयी.
डीएसपी ने लिया गांव वालों का बयान. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बुधवार को दादर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. गांव वालों ने डीएसपी को जानकारी दी कि सादी वरदी होने के कारण पहचान नहीं हो सकी और कुछ असामाजिक तत्व ने उनके साथ मारपीट कर दी. गांव वालों ने कहा कि पुलिस लाइन से आये आरक्षी बिना कुछ कहे उन पर लाठी बरसाने लगे. इसके बाद गांव के लोगों ने अपने बचाव में पथराव किया.
आरक्षी सत्यम के बयान पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी
घायल आरक्षी सत्यम के बयान पर अहियापुर थाने में दो नामजद लक्ष्मण सहनी व शंभू सहनी समेत सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर डीएसपी ने घायल आरक्षी से भी घटना की जानकारी ली. आरक्षी ने कहा कि वह शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने गया था, लेकिन गांव वालों उसे बंधक बना लिया और पिटाई करने लगे. इसके बाद पुलिस लाइन से आये आरक्षी ने उसे गांव वालों से बचाकर घायल अवस्था में अस्पताल में भरती कराया.
ये है मामला
मंगलवार की रात पुलिस व पब्लिक के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी थी. पुलिस वालों ने ग्रामीणों पर लाठियां बरसाईं, तो ग्रामीणों ने भी ईंट-पत्थर व बोतल फेंककर पुलिस बल पर हमला किया. इसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल जवानों को उपचार के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. देर रात अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
नियम को ताक पर रखते हैं पुलिसकर्मी
पुलिस विभाग से मिलने वाले वरदी ड्यूटी के दौरान हर पुलिसकर्मी को पहनना है. अगर वह नहीं पहनते है तो पुलिस मैनुअल का उल्लंघन करते है. इसके लिये वरीय पुलिस पदाधिकारी उसे दंडित कर सकते है. नियमानुसार पुलिस अगर कहीं छापेमारी करती है तो वह वरदी में रह कर करेगी. छापेमारी के दौरान साथ में कम से कम एक सेक्शन फोर्स का रहना अनिवार्य है. अगर अति संवेदनशील इलाके में छापेमारी करनी है तो अधिक संख्या में पुलिस के साथ छापेमारी करेंगे. छापेमारी में एक एसआइ का होना अति आवश्यक है. अगर गश्त के दौरान कोई सूचना मिलती है तो छापेमारी का निर्देश अपने वरीय पदाधिकारी से लेना अनिवार्य है.
ड्यूडी पर वर्दी नहीं पहनना बनी आदत
जिले के कई पुलिसकर्मी पुलिस नियम को ताक पर रख कर चलते है. ड्यूटी के दौरान वरदी नहीं पहनना उनकी आदत बन गयी है. ड्यूटी के दौरान सादे लिबास में रहना, कमर में पिस्टल रखना और वरीय पुलिस पदाकारी के समझ बिना वरदी जाना उनकी दिनचर्चा बन गयी है. यहां तक की एसएसपी के क्राइम मीटिंग में भी वह इसी अंदाज में जाते है. लेकिन एसएसपी उन्हें दंडित करने के बजाय उसे वरदी पहनने की नसीहत तक नहीं देते है.
19 नामजद में किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
दादर पुल जाम कर सोमवार को उपद्रव मचाने वाले मामले में अहियापुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली. लेकिन इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की. जबकि इस मामले में पुलिस ने 19 नामजद व सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बावजूद चार दिन होने के बाद भी एक भी अारोपित गिरफ्तार नहीं हो सके है. अारोपित किये जाने वाले सभी का पुलिस को घर व नाम पता मालूम है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर कहते है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
लूटपाट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया
दादर पुल जाम किये लोगों पर पुलिस ने लूटपाट, मारपीट, तोड़फोड़ समेत कुल 13 धाराए लगाये हैं. सभी मामले में अतिशीघ्र गिरफ्तारी का प्रावधान है. लेकिन पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी जब तक करती तब तक एक बार फिर दादर गांव व पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें पुलिस को दूसरी प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. इस मामले में भी दो नामजद व सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version