प्रखंड साधनसेवी चयन की जांच की मांग

प्रखंड साधनसेवी चयन की जांच की मांग मुजफ्फरपुर. मड़वन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा उर्दू में पदस्थापित मोहम्मद निजामुद्दीन ने प्रखंड साधनसेवी चयन की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. करीब डेढ़ साल से वे डीइओ के साथ ही डीएम व कमिश्नर के यहां कई बार प्रतिवेदन दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:10 PM

प्रखंड साधनसेवी चयन की जांच की मांग मुजफ्फरपुर. मड़वन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा उर्दू में पदस्थापित मोहम्मद निजामुद्दीन ने प्रखंड साधनसेवी चयन की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. करीब डेढ़ साल से वे डीइओ के साथ ही डीएम व कमिश्नर के यहां कई बार प्रतिवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक किसी का जवाब भी नहीं आया. निजामुद्दीन ने मड़वन प्रखंड में साधनसेवी के लिए तीन जुलाई 2014 को डायट प्राचार्य के यहां आवेदन किया गया था. वह उर्दू से स्नातकोत्तर के साथ ही दो वर्ष का प्रशिक्षण भी कर चुके हैं. आरोप है कि सरकार व विभाग द्वारा तय मानक की अनदेखी करते हुए योग्यता होने के बावजूद उनका चयन नहीं किया गया. अधिकारियों से मांग की है कि इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय.

Next Article

Exit mobile version