प्रेमभाव से मना राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी पुस्पाल दादी का द्वितीय स्मृति दिवस

प्रेमभाव से मना राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी पुस्पाल दादी का द्वितीय स्मृति दिवसफोटोमुजफ्फरपुर. आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख-शांति भवन में राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी पुस्पाल दादी जी का द्वितीय स्मृति दिवस श्रद्धा व प्रेमभाव से मनाया गया़ कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड के भाई-बहन शामिल हुए़ बिहार सेवा केंद्रों की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी रानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 11:30 PM

प्रेमभाव से मना राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी पुस्पाल दादी का द्वितीय स्मृति दिवसफोटोमुजफ्फरपुर. आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख-शांति भवन में राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी पुस्पाल दादी जी का द्वितीय स्मृति दिवस श्रद्धा व प्रेमभाव से मनाया गया़ कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड के भाई-बहन शामिल हुए़ बिहार सेवा केंद्रों की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी रानी दीदी ने बताया कि पुस्पाल दादी जी 1952 में दिल्ली के कमलानगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संपर्क में आयी़ ईश्वरीय सेवार्थ दिन-प्रतिदिन उनकी लगन बढ़ती रही़ आबू रोड पटना, विराट नगर नेपाल, जर्मनी आदि में 25 वर्षों तक उन्होने अपनी सेवाएं दी़ अंत समय में जमशेदपुर एवं मुजफ्फरपुर में रहकर अनेको भाई-बहनो को अपने स्नेह, सहयोग और करुणा से भाव-विभोर किया़ तीन दिसंबर 2013 को माउंट आबू में पार्थिव शरीर कलेवर को छोड़ संपूर्णता को प्राप्त किया़ प्रो़ डॉ राजनरायण राय ने कहा कि हम सभी दादी जी के स्नेह, सहयोग एवं सेवाभाव के गुणों को आत्मसात कर अपने जीवन को अलौकिक बनाना होगा़ यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी़ कार्यक्रम में बी के वंदना, बी के कृष्ष्णा, रागिनी, संजू, रेखा, मीना, पूनम, कंचन, संगीता, डॉ विनोद कुमार, डॉ संजय पंकज नारायण आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version