कैंसर की रोकथाम को लेकर किया जागरूक

कैंसर की रोकथाम को लेकर किया जागरूकफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संस्कृति की ओर से महिलाओं में कैंसर की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम व दीवाली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार तिलक मैदान स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया. इसमें डॉ वर्षा नाथानी ने कैंसर जागरूकता पर वर्कशॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 12:04 AM

कैंसर की रोकथाम को लेकर किया जागरूकफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संस्कृति की ओर से महिलाओं में कैंसर की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम व दीवाली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार तिलक मैदान स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया. इसमें डॉ वर्षा नाथानी ने कैंसर जागरूकता पर वर्कशॉप के तहत जानकारी दी. इसके बाद संस्कृति की अध्यक्ष ऋतु खेतान एक आमसभा कर विशेष मुद्दों पर चर्चा करते हुए संस्था में शामिल हुए चार नये सदस्यों से सबका परिचय कराया. इसके दिवाली मिलनोत्सव मनाया गया. जिसमें महिलाओं ने कई तरह के गेम्स खेले. इसमें विजेता मधु नेमानी, कोमल गाेयनका, सोनी केडिया, पिंकी पोद्दार, स्वीटी बंका, सोनी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना निदेशक नीतू तुलस्यान, रितु खेतान, कोमल गोयनका, स्वीटी अग्रवाल, अणु रूंगटा, सुधार पोद्दार, ज्योति, मधु नेमानी, सुष्मा पोद्दार, मेधा सिसका, उर्मिला अग्रवाल, पूजा, प्रीति, शंजू अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version