छह को निकलेगा सेकुलर मार्च
छह को निकलेगा सेकुलर मार्चफोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार पूरे देश में माहौल बिगाड़ने पर आमदा है. आम लोगों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसको लेकर वामदल एक से छह दिसंबर तक सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने तथा देश में बढ़ रहे असहिष्णुता के खिलाफ अभियान चलाकर जन […]
छह को निकलेगा सेकुलर मार्चफोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार पूरे देश में माहौल बिगाड़ने पर आमदा है. आम लोगों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसको लेकर वामदल एक से छह दिसंबर तक सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने तथा देश में बढ़ रहे असहिष्णुता के खिलाफ अभियान चलाकर जन जागरण करेगा. इसको लेकर छह दिसंबर को जुब्बा सहनी पार्क से सेकुलर मार्च निकाला जायेगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर सभा में तब्दील हो जायेगा. उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने गुरुवार को जिला कार्यकारिणी के बैठक को संबोधित करते हुए कही. वहीं जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने धान खरीद में सरकार के गड़बड़ी के कारण किसानों का धान बिचौलियों के हाथों बेचे जाने पर मजबूर होने पर रोष जताया. साथ ही जिले में बढ़ते अपराध के लिए प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार बताया. वहीं बैठक में शिक्षक बहाली में हुए फर्जीवारा मामले में मीनापुर प्रखंड में महत्वपूर्ण फाइलों को आग लगाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच का कर अभियुक्तों को गिरफ्तारी किये जाने की बात कही. बैठक के अंत में पार्टी का 90वां स्थापना दिवस प्रखंड तथा शाखा स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की शुरुआत में पेरिस हमला, चेन्नई में भीषण बाढ़ में शिकार लोग तथा शिक्षक नेता शीतल प्रसाद वर्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मुख्य वक्ताओं में राज्य परिषद सदस्य विद्या सिंह, पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, एटक नेता भरत झा, राम किशोर झा, उमेश चौधरी अवधेश पासवन, शिवजी प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, केदार नाथ गुप्ता, रघुवर भगत, अनुकुल कुमार, एसएस मिश्रा आदि शामिल थे.