चोरी से बचने के लिये अपना बॉड्रिवाल उंचे कर रहे तो कोई लिंक के ताले लगा रहे
चोरी से बचने के लिये अपना बॉड्रिवाल उंचे कर रहे तो कोई लिंक के ताले लगा रहेमुजफ्फरपुर. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से बचने के लिये लोग अपनी सुरक्षा खुद व खुद करने लगे है. चोरी न हो इसके लिये कोई अपना बॉड्रिवाल उंचा कर रहा है तो कोई लिंक के ताले […]
चोरी से बचने के लिये अपना बॉड्रिवाल उंचे कर रहे तो कोई लिंक के ताले लगा रहेमुजफ्फरपुर. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से बचने के लिये लोग अपनी सुरक्षा खुद व खुद करने लगे है. चोरी न हो इसके लिये कोई अपना बॉड्रिवाल उंचा कर रहा है तो कोई लिंक के ताले खरीद लगा रहे है. उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने के बाद शायद उनकी घर व दुकान की सुरक्षा हो जायेगी. बुधवार को प्रभात खबर की टीम उन लोगों से बात किया जिनके घरों में चोरी हुए थे और उन्होंने इससे बचने के क्या इंतजाम किये है. इन लोगों ने बातचीत के दौरान कहा कि वह अब अपनी घरों की सुरक्षा खुद ही करेंगे. मंगलवार की रात विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह के घर ताला तोड़ चोर उनके ड्राइवर अर्जुन सिंह के घर से नगद बारह हजार रु पये की चोरी कर ली थी. उसके बाद विधान पार्षद के पत्नी ऋतंभरा देवी अपना बॉड्रीवाल उंचा करने व उसमें कटीले तार लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह कार्य कर लिया जायेगा. ब्रह्मपुरा थाना के नीलकंठ चौक पर अभिषेक रंजन की दवा दुकान मां भवानी सिर्जकल का शटर काट चोरों ने उनके गल्ले से आठ हजार रु पये की चोरी कर ली थी. इसके बाद अभिषेक कुमार अपनी दुकान में लिंक के लॉक लगाने का निर्णय लिया है. वह ताले से अपनी दुकान की सुरक्षा कर रहे है. इधर राहुल नगर रोड नंबर दो में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार व उनके मकान मालिक आशुतोष कुमार के ग्रिल का ताला काटकर चारों ने पल्सर और ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली थी. जिसके बाद इन्होंने भी लिंक के ताले लगाने का निर्णय लिया. इसके साथ ही सर्तक रहने की भी बात कहीं है. सदर थाना के गोबरसही स्थित रिलायन्स के 4 जी टावर की बैट्री चोरी हो जाने के बाद तकनीशियन सुबोध कुमार यादव ने रातों को जग निगरानी करने लगे है. वह कहते है कि अपनी सुरक्षा जब तक नहीं करेंगे चोरी से बचा नहीं जा सकता है.