पीएचएच के तहत शत प्रतिशत नहीं हो रहा आवंटन
पीएचएच के तहत शत प्रतिशत नहीं हो रहा आवंटनफोटो माधव- आज भी 20 प्रतिशत राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित- दुकान जांच के नाम पर पीडीएस दुकानदारों का भयादोहन बंद हो- फूड कैलेंडर व डीएसडी का शत प्रतिशत हो पालनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : खाद्य सुरक्षा योजना (पीएचएच) के तहत शत प्रतिशत राशन कार्ड लाभुकों के बीच बांट […]
पीएचएच के तहत शत प्रतिशत नहीं हो रहा आवंटनफोटो माधव- आज भी 20 प्रतिशत राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित- दुकान जांच के नाम पर पीडीएस दुकानदारों का भयादोहन बंद हो- फूड कैलेंडर व डीएसडी का शत प्रतिशत हो पालनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : खाद्य सुरक्षा योजना (पीएचएच) के तहत शत प्रतिशत राशन कार्ड लाभुकों के बीच बांट दिया गया. लेकिन बीस प्रतिशत राशन कार्ड धारियों का आवंटन नहीं मिलने के कारण आज भी परेशानी जारी है. इस कारण आये दिन पीडीएस दुकानदारों को लाभुकों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. उक्त बातें गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव देवन रजक ने कही. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शत प्रतिशत फूड कैलेंडर का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. वहीं शत प्रतिशत डोर स्टेप डिलेवरी (डीएसडी) लागू नहीं हुई. दुकान जांच के नाम पर पीडीएस दुकानदारों का भया दोहन किया जा रहा है. इस पर अविलंब रोक लगाने की जरूरत है. इन सभी मांगों को संगठन का एक शिष्टमंडल अधिकारी से मिलेगा. अगर इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं निकलता है तो संगठन आगे की रणनीति तय करेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नारायण सिंह, संचालन राम बाबू पटेल ने किया. मुख्य वक्ताओं में प्रदेश संगठन मंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह, शशिनाथ ठाकुर, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र यादव, सीताराम राय, बजरंग पासवान, नागेंद्र पासवान, भीमवली सहनी, महेश यादव, राजेंद्र राय, राम किशोर चौधरी, राम पुकार साह, धर्मेंद्र पासवान, जीआउल इस्लाम, दशरथ राम, प्रमोद चौधरी, सुजीत रजक, विनोद चौधरी, हीरा लाल यादव, राज नारायण पोद्दार, सीताराम राजू, अजय कुमार आदि शामिल थे.