8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के टॉप-20 में पिछड़ा अपना शहर, राय देने में पीछे रहे हम

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की व्यवस्था बदलने के साथ स्मार्ट सिटी के टॉप-20 में अपने शहर के आने की उम्मीदें भी धूमिल होने लगी हैं. शहर के लोग राय जाहिर करने के मामले में फिसड्डी साबित हुये हैं. इस वजह से अपना शहर राय जाहिर करने के मामले में टॉप-40 में भी नहीं आ सका है. […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की व्यवस्था बदलने के साथ स्मार्ट सिटी के टॉप-20 में अपने शहर के आने की उम्मीदें भी धूमिल होने लगी हैं. शहर के लोग राय जाहिर करने के मामले में फिसड्डी साबित हुये हैं. इस वजह से अपना शहर राय जाहिर करने के मामले में टॉप-40 में भी नहीं आ सका है. राय को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शहरों की सूची जारी कर दी है. सूची मंत्रालय के वेबसाइट पर जारी की गयी है. इसमें भोपाल नंबर एक पर रहा, जबकि बिहारशरीफ को 11वां स्थान मिला है. 20वें नंबर पर फरीदाबाद शहर है.
निगम स्मार्ट सिटी के टॉप-20 में शामिल होने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन इस बीच जो पहली सूची आयी है. उसमें शहर को अपेक्षा के मुताबिक परिणाम नहीं मिला है. राय देने के मामले में हम पिछड़े हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलाय की ओर से 98 चयनित शहरों की सूची जारी की गयी है. ये सूची वेबसाइट पर है. इसमें टॉप-20 में अपने प्रदेश से केवल बिहारशरीफ का नाम है, जिसे टॉप-20 में जगह मिली है. बिहारशरीफ के 25732 लोगों न राय दी है, जिससे उसे 11वां स्थान मिला है, जबकि पहला स्थान पानेवाले भोपाल के 1,14,529 व 20वां स्थान पाने वाले फरीदाबाद के 11342 लोगों ने अपनी राय दी है.
सुझावों की होगी गिनती
स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर सरकार ने ‘सिटी चैलेंज प्रतिस्पर्धा का आयोजन सितंबर में ही शुरू कर दिया था. इसके तहत लोगों को वेबसाइट पर अपनी राय, सुझाव व टिप्पणियां देनी थीं. इस प्रतियोगिता को ‘पैन सिटी सॉल्यूशन’ का नाम दिया गया है. इसके लिए सौ में से 16 अंक निर्धारित है. यह टॉप-20 प्रतियोगिता के दौरान काउंट होगा. इसके अलावा सोशल मीडिया फेसबुक व इ-मेल एकाउंट के जरिये भी लोगों से राय मांगी गयी थी.
बिहार में अव्वल आया था अपना शहर
100 शहरों को स्मार्ट सिटी चुनने को लेकर जो प्रतियोगिता हुई थी. उसमें तब मुजफ्फरपुर पूरे बिहार में पहले स्थान पर आया था. तब यहां के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा थे, जिन्होंने स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता को लेकर तैयारी करवायी थी, तब बिहार के करीब एक दर्जन शहर शामिल हुये. उस समय दूसरे नंबर पर बिहारशरीफ व तीसरे नंबर पर भागलपुर शहर का नाम था. मुजफ्फरपुर को बेहतर सफाई व्यवस्था, टैक्स वसूली व ऑनलाइन शिकायतों का निबटारा करने में सबसे ज्यादा अंक मिला था, लेकिन टॉप-20 में ऑनलाइन सुझाव लेने में अपना शहर टॉप-40 तक में शामिल नहीं हो सका है.
चुनाव की वजह से पड़ी बाधा?
स्मार्ट सिटी की तैयारी से जुड़े लोगों का कहना है कि टॉप-20 की रेस शुरू होती. इससे पहले विधानसभा चुनाव आ गये. इसका असर भी इस पर पड़ा है. इन लोगों को उम्मीद है कि शहर फिर से आगे बढ़ेगा और अन्य श्रेणियों में इसे अच्छा स्थान मिलेगा, जिससे हम लोग टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें