हेरिटेज इंजन के पास नहीं लगेगा फीता
हेरिटेज इंजन के पास नहीं लगेगा फीता आज हेरिटेज इंजन का उद्धाटन करेंगे जीएम – डीआरएम ने किया यूटीएस व हेरिटेज का निरीक्षण, गंदगी पर बिफरे-यूटीएस में सफाई के साथ ही कुर्सी-मेज को किनारे करने का निर्देश- वैशाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंकशन पहंचे डीआरएम, महज पांच मिनट रुकेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक […]
हेरिटेज इंजन के पास नहीं लगेगा फीता आज हेरिटेज इंजन का उद्धाटन करेंगे जीएम – डीआरएम ने किया यूटीएस व हेरिटेज का निरीक्षण, गंदगी पर बिफरे-यूटीएस में सफाई के साथ ही कुर्सी-मेज को किनारे करने का निर्देश- वैशाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंकशन पहंचे डीआरएम, महज पांच मिनट रुकेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल शनिवार को हेरिटेज इंजन का उद्घाटन करने मुजफ्फरपुर आयेंगे. इसको लेकर जंकशन पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल पहुंचे. वैशाली एक्सप्रेस से पहुंचे डीआरएम ने पहले हेरिटेज इंजन के पास चल रही तैयारियों को देखा़ उन्होंने उद्घाटन के मौके पर यहां फीता नहीं लगाने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया. वहां से यूटीएम काउंटर की ओर बढ़े. यूटीएम रूम के दरवाजे के पास कूड़ा देख उन्होंने नाराजगी जतायी. रेल अधिकारियों को फर्श की साफ-सफाई का निर्देश दिया. जंकशन पर महज पांच मिनट ही तैयारियों का जायजा लेने के बाद वैशाली एक्सप्रेस से चले गये. डीआरएम के साथ निरीक्षण के समय स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव रंजन ओझा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे़ दिनभर हुई सफाई, फिर भी मिली गंदगीडीआरएम के निरीक्षण की सूचना पर जंकशन पर सफाई का कार्य पूरे दिन चला़ इसके बावजूद यूटीएस रुम के पास गंदगी पायी गयी. स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ पोस्ट समेत जंकशन पर साफ-सफाई जोर-शोर से होने के बाद भी गंदगी पायी गयी. इस पर उन्होंने रेल अधिकारियों को फटकार लगायी.डीआरएम के आगे ही महिला ने फेंक दिया बैगवैशाली एक्सप्रेस से जंकशन पहुंचे डीआरएम के आगे ही एक महिला ने अपना बैग फेंक दिया़ इसके बाद आरपीएफ जवानों ने उसे हटाकर किनारे किया़ महिला को भी जंकशन पर ही उतरना था. वह एसी बोगी से अपना सामान उतार रही थी, इसी बीच सामाने डीआरएम आ गये़