19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूमते-नाचते भक्त पहुंचे दादी धाम

झूमते-नाचते भक्त पहुंचे दादी धाम मंगसीर बड़ी नवमी महोत्सव-2015 का आयोजनशोभा यात्रा में 501 से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया दादी जी का हुआ भव्य शृंगारदादी भक्तों को हुआ छप्पन भोग दर्शन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राणी सती मंदिर ‘दादी धाम’ में शुक्रवार को मंगसीर बड़ी नवमी महोत्सव-2015 का आयोजन किया गया. इसमें पहली बार दादी […]

झूमते-नाचते भक्त पहुंचे दादी धाम मंगसीर बड़ी नवमी महोत्सव-2015 का आयोजनशोभा यात्रा में 501 से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया दादी जी का हुआ भव्य शृंगारदादी भक्तों को हुआ छप्पन भोग दर्शन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राणी सती मंदिर ‘दादी धाम’ में शुक्रवार को मंगसीर बड़ी नवमी महोत्सव-2015 का आयोजन किया गया. इसमें पहली बार दादी जी की शोभा यात्रा निकाली गयी. झांकी स्थानीय मारवाड़ी व्यायामशाला से सूतापट्टी, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, छोटी कल्याणी, सोनारपट्टी, बाबा गरीबनाथ धाम, टावर चौक, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए दादी धाम तक पहुंची. इस झांकी में भक्त झूमते-नाचते दादी धाम पहुंचे. इस शोभा यात्रा में 501 से अधिक भक्तों ने दादी जी की निशान निकाली. रास्ते में भक्ति का समां बंधा हुआ था. इस शोभा यात्रा में सभी भक्त एक जैसी वेश-भूषा में दिख रहे थे. दोपहर लगभग एक बजे शोभा यात्रा मंदिर पहुंची. वहां भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद सामूहिक मंगल पाठ हुआ. शाम में दादी जी का भव्य शृंगार हुआ. छप्पन भोग दर्शन मौजूद सभी भक्तों को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी सेवा समिति, लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल, मारवाड़ी युवा मंच ने अहम भूमिका निभायी. यह महोत्सव दादी जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया. छप्पन भाेग के बाद जय दादी जी के जायकारे के साथ भक्तों ने आतिशबाजी की. इसके बाद ढोल-ताशे की धुन पर नाचे-गाये. शचयन आरती के बाद महोत्सव को विराम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें