मेडिकल छात्र 15 तक जमा करें थेसिस
मेडिकल छात्र 15 तक जमा करें थेसिसमुजफ्फरपुर. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा है कि सत्र 2013-14 पीजी के छात्र जिनका सिनॉप्सिस सत्र 2013-16 है, जिनका विवि एकेयू के पीजीआरसी द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, वे अपना थेसिस 15 दिसंबर तक पांच प्रतियों में प्राचार्य कार्यालय में अपने विभागाध्यक्ष से प्रमाणित […]
मेडिकल छात्र 15 तक जमा करें थेसिसमुजफ्फरपुर. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा है कि सत्र 2013-14 पीजी के छात्र जिनका सिनॉप्सिस सत्र 2013-16 है, जिनका विवि एकेयू के पीजीआरसी द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, वे अपना थेसिस 15 दिसंबर तक पांच प्रतियों में प्राचार्य कार्यालय में अपने विभागाध्यक्ष से प्रमाणित कर जमा कर दें. डॉ कुमार ने इसके लिए फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथालॉजी, मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्षों से भी इसकी जानकारी छात्रों को देने के लिए कहा है़