डीइओ कार्यालय में होगी तालाबंदी
डीइओ कार्यालय में होगी तालाबंदी मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एरियर एवं लंबित वेतन भुगतान को लेकर डीइओ को ज्ञापन दिया है. इसमें संघ ने बताया है कि जिले के सभी पूर्व नियोजित शिक्षकों का एरियर भुगतान संभव नहीं हो पाया है, जबकि इस सत्र में सर्व शिक्षा अभियान के पास करीब 39 करोड़ […]
डीइओ कार्यालय में होगी तालाबंदी मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एरियर एवं लंबित वेतन भुगतान को लेकर डीइओ को ज्ञापन दिया है. इसमें संघ ने बताया है कि जिले के सभी पूर्व नियोजित शिक्षकों का एरियर भुगतान संभव नहीं हो पाया है, जबकि इस सत्र में सर्व शिक्षा अभियान के पास करीब 39 करोड़ रुपये है. साथ ही जिले के वेतनमान वाले शिक्षकों का भी प्रखंडों में भुगतान नहीं हो सका है. बताया कि बार-बार धरने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि अगर 72 घंटे के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं होता है, तो संगठन अनिश्चित कालीन के लिए डीइओ कार्यालय में ताला जड़ देगा.