66 लाभार्थियों को दिये गये बांडमुरौल. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को 66 लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बांड वितरित किया गया. सीडीपीओ चांदनी सिंह व बीडीओ दीपक राम ने किया. जिलाधिकारी के आदेश पर हर महीने की तीन तारीख को बांड का वितरण किया जाना है. इसके तहत बीपीएल परिवार की 3 वर्ष के भीतर की दो बच्चियों के लिये मुफ्त बांड दिया जाता है. कन्या के अठारह वर्ष की होने पर इसकी राशि देय होती है. 20 रुपये लीटर केरोसिन, पांच रुपये किलो अनाजप्रतिनिधि, पारूसरकार तो हर महीने के लिये राशन-केरोसिन का आवंटन करती है. लेकिन हमें वर्ष में केवल आठ महीने केराेसिन व छह महीने ही अनाज मिलता है. यह कहना है मो कयामुद्दीन व लाला पटेल का. इनका कहना है कि प्रखंड के अधिकांश डीलर उपभोक्ताओं को नियमित अनाज व केराेसिन नहीं देते. अधिकारी से शिकायत का भी कोई फायदा नहीं होता. 35 किलो राशन के लिये 105 रुपये लिये जाते हैं. घर आकर तौलने पर वह 32 से 33 किलो ही होता है. केरोसिन का नाप सही नहीं मिलता, ऊपर से 20 रुपये प्रति लीटर लिये जाते हैं. रामलाल महतो का कहना है कि भले कोई सरकार बने, हम गरीब का भला नहीं होता. अनाज व केरोसिन भी सही दाम व सही वजन का नहीं मिलता. एमओ गणेश कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि डीलरों को एक लीटर केरोसिन के लिये उपभोक्ताओं से 16 रुपये 89 पैसे लेने हैं. इसी तरह गेहूं दो रुपये व चावल तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से देना है. जो डीलर अधिक वसूल रहे हैं, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. व्यवसायी व चालक को बंधक बना सेवई लूटीप्रतिनिधि, पारूआनंदपुर खरौनी गांव में एसएच 74 पर गुरुवार की रात व्यवसायी व चालक को बंधक बना पिकअप लदी सेवई अपराधियों ने लूट ली. व्यवसायी व पिकअप चालक की आंख पर पट्टी बांधकर उन्हें अलग-अलग जगहों पर उतार दिया. शुक्रवार को व्यवसायी ने पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.आरा जिला के सेवई व्यवसायी कौशल सहनी ने प्राथमिकी में कहा है कि वे पटना से पिकअप पर सेवई लाद कर देवरिया कोठी स्थित दुकान पर जा रहे थे. खरौनी गांव के पास पीछे से बोलेरो ने ओवरटेक कर रोका. रुकते ही उन्हें व चालक मनीष कुमार को जबरन गाड़ी से उतारा. इसके बाद आंख पर पट्टी बांध दी. उन्हें अपनी बोलेरो में बिठाकर ले गये. उन्हें एक जगह गाड़ी से उतार दिया. आंख पर बंधी पट्टी खोली तो वे मंगुरहिया गांव के समीप थे. उधर चालक को अपराधियों ने कमलपुरा गांव के पास छोड़ दिया. रात वहीं बिताकर सुबह थाने पर पहुंचे. चालक भी वहां पहुंचा और सारा वृृतांत सुनाया. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कमलपुरा गांव में लावारिस पिकअप खड़ी है. पुलिस पहुंची तो वह सेवई व्यवसायी वाली पिकअप थी. लेकिन अपराधियों ने गाड़ी पर लदी सेवई लूट ली थी. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जायेगा. बैंक परिसर से बाइक चोरीसरैया. बैंक ऑफ इंडिया की सरैया शाखा पहुंचे खरिहनिया निवासी शैलेंद्र कुमार की बाइक शुक्रवार को चोरी हो गयी. शैलेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. एसआई को दी गयी विदाईहथौड़ी. थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार काे एसआई सुदर्शन ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया. उनके कार्यकाल की सराहना की. मौके पर अनीस शाही, रामबाबू राय, उपप्रमुख केदार सहनी, एएसआई सुभाष पासवान, जवाहर सिंह, विद्यासागर यादव, नागेंद्र सिंह आदि थे.
Advertisement
66 लाभार्थियों को दिये गये बांड
66 लाभार्थियों को दिये गये बांडमुरौल. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को 66 लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बांड वितरित किया गया. सीडीपीओ चांदनी सिंह व बीडीओ दीपक राम ने किया. जिलाधिकारी के आदेश पर हर महीने की तीन तारीख को बांड का वितरण किया जाना है. इसके तहत बीपीएल परिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement