घर में अगलगी के बाद आगे आये दो दावेदार
घर में अगलगी के बाद आगे आये दो दावेदारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाने के मिठनपुरा गांव में एक फूस के घर को आग के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार देर रात की बतायी गयी है. घटना के संबंध में मिठनपुरा गांव के निवासी विमल पासवान व इसी गांव के मनोज चौधरी ने थाने में आवेदन देकर […]
घर में अगलगी के बाद आगे आये दो दावेदारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाने के मिठनपुरा गांव में एक फूस के घर को आग के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार देर रात की बतायी गयी है. घटना के संबंध में मिठनपुरा गांव के निवासी विमल पासवान व इसी गांव के मनोज चौधरी ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया है. विमल पासवान ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले वह सरजुगिया देवी से जमीन केवाला कराया था. तब से यह जमीन उसके कब्जे में है. उसी में एक झोपड़ी बनाकर रह रहा है. रात को वह अपने पैतृक घर पर था.वहीं मनोज चौधरी ने बताया कि यह उसकी खतियानी जमीन है. उसमें एक झोपड़ी बनाकर वह रह रहा था. रात को उसके भाई महेश चौधरी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के निजी अस्पताल में भरती किया था. देर रात करीब एक बजे जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर में आग लगी है. शुक्रवार की सुबह को दोनों पक्ष ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. अहियापुर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.