अहियापुर गोलीकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी
अहियापुर गोलीकांड में दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के गणपति विवाह भवन के पास गुरुवार की रात हुई गोलीबारी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मोबाइल दुकानदार दिग्विजय यादव ने कराया है. बाइक सवार दो अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं गोली लगने से घायल रमन राय ने दोनों युवक की पहचान […]
अहियापुर गोलीकांड में दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के गणपति विवाह भवन के पास गुरुवार की रात हुई गोलीबारी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मोबाइल दुकानदार दिग्विजय यादव ने कराया है. बाइक सवार दो अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं गोली लगने से घायल रमन राय ने दोनों युवक की पहचान की है. अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर पहचान किये गये आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे है. दिग्विजय ने बताया की उसके झोला से 13 मोबाइल जाे अलग-अलग कंपनी का रिचार्ज करने वाला था. उसको छीन लिया. शोर होने के बाद एक युवक पिस्टल से गोली चला कर भाग निकला. गोली रमन राय के पेट में लगा.