दर्जनों फरजी टिकट समेत दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर फर्जी टिकट थमा कर भोले-भाले यात्रियों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसका नेटवर्क मुजफ्फरपुर, पटना, बरौनी, समस्तीपुर व दरभंगा तक फैला है. जीआरपी ने गिरोह के दो सरगना को सोमवार की शाम जंकशन के यूटीएस काउंटर हॉल से गिरफ्तार किया है. जबकि, आधा दर्जन सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर फर्जी टिकट थमा कर भोले-भाले यात्रियों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसका नेटवर्क मुजफ्फरपुर, पटना, बरौनी, समस्तीपुर व दरभंगा तक फैला है. जीआरपी ने गिरोह के दो सरगना को सोमवार की शाम जंकशन के यूटीएस काउंटर हॉल से गिरफ्तार किया है. जबकि, आधा दर्जन सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इसके लिए जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी जारी है.
पुलिस गिरफ्त में आये सरैया थाना के अजीतपुर निवासी धर्मवीर कुमार सहनी व बैरिया कोल्हुआपैगंबरपुर के विनोद साह के पास से भारी संख्या में एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों का जनरल फर्जी टिकट व मुहर बरामद हुआ है. इसके अलावा नगद पैसा और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. जंकशन से आनंद विहार, नयी दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों दो दर्जन टिकट बरामद हुए हैं. इसके अलावा पटना से चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, सिकंदराबाद आदि जगहों के भी दो दर्जन टिकट मिले हैं.
रेलवे के प्रभारी एसपी व बीएमपी छह के कमांडेंट ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि गिरोह बहुत दिनों से सक्रिय था. मुख्य सरगना गिरफ्त में आ गया है. जबकि, आधा दर्जन सदस्य अभी भी फरार हैं. बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. मौके पर रेल डीएसपी संजय झा, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.