उर्वरक लाइसेंस के लिए शिविर में पहुंचे 300 पैक्स अध्यक्ष
उर्वरक लाइसेंस के लिए शिविर में पहुंचे 300 पैक्स अध्यक्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उर्वरक लाइसेंस के लिए पैक्स अध्यक्षों का आंदोलन रंग लाया है. शनिवार को संयुक्त भवन के आत्मा सभागार में आयोजित उर्वरक लाइसेंस नवीकरण शिविर में करीब तीन सौ पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 60 पैक्स अध्यक्षों ने आवेदन […]
उर्वरक लाइसेंस के लिए शिविर में पहुंचे 300 पैक्स अध्यक्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उर्वरक लाइसेंस के लिए पैक्स अध्यक्षों का आंदोलन रंग लाया है. शनिवार को संयुक्त भवन के आत्मा सभागार में आयोजित उर्वरक लाइसेंस नवीकरण शिविर में करीब तीन सौ पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 60 पैक्स अध्यक्षों ने आवेदन दिया. नौ पैक्स अध्यक्षों का रजिस्ट्रेशन प्राधिकार पत्र शिविर में ही निर्गत कर पत्र जारी कर दिया. बाकी बचे सभी पैक्सों की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बैंक में चलान जमा होते ही सोमवार को निबंधन प्राधिकार पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निबंधक (सहकारिता), संयुक्त निदेशक (माप-तौल), वाणिज्यकर पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक (इफको), विस्कोमान व सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.