विवाद में युवक को लेकर मारी गोली
विवाद में युवक को लेकर मारी गोलीमुजफ्फरपुर. देवरिया थाना के पूर्वी बलिया गांव में पुराने विवाद को लेकर एक 25 वर्षीय युवक दीप लाल साह को गांव के ही विजय साह ने गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए उसे मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. दीप लाल साह को दो […]
विवाद में युवक को लेकर मारी गोलीमुजफ्फरपुर. देवरिया थाना के पूर्वी बलिया गांव में पुराने विवाद को लेकर एक 25 वर्षीय युवक दीप लाल साह को गांव के ही विजय साह ने गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए उसे मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. दीप लाल साह को दो गोली मारी गयी है. एक गोली पेट में लगी है, जबकि दूसरी गोली दाहिने पैर में लगी है. दीप लाल की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना देर रात की बतायी जा रही है. इधर देवरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. घायल दीप लाल साह ने बताया कि गांव के ही विजय साह फोन करके उसे बुलाया था. जब वह उसके घर पर गया तो वहां पहले से सोने लाल साह, मंटू कुमार, मोहन कुमार समेत पांच लोग बैठे थे. घर के दरवाजा पर घुरा लगा था. सभी ने वहीं पर बैठने को कहा, इसके बाद सभी घुरा के पास बैठ गये. कुछ देर बाद विजय साह ने अपनी कमर में से पिस्तौल निकाल उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद जब वह भागने लगा तो उसके पैर में गोली मारी गयी. इसके वह घायल होकर गिर गया. शोर सुनकर जब गांव वाले जुटने लगे तो सभी भाग निकले. घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. तीन साल पहले हुआ था विवाद दीप लाल वेल्डिंग का काम करता है. इसे लेकर वह गांव से बाहर भी जाया करता है. तीन साल पहले विजय साह से गांव में ही किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद वह उससे अलग रहा करता था. लेकिन कुछ दिन बाद उसके साथ दोस्ती हो गयी. इसके बाद वह उसके साथ आना-जाना शुरू कर दिया. शनिवार को फोन आने के बाद वह उसके घर चला गया था.