भोजपुरी फिल्म प्यार की कीमत की शुटिंग मुजफ्फरपुर में होगीमुजफ्फरपुर : संगीत ज्योति के बैनर तले भोजपुरी फिल्म प्यार की कीमत की शुटिंग अघोरिया बाजार स्थित बिट ब्रेकर्श डांस एकेडमी में होगी. इस फिल्म की शुटिंग 15 दिसंबर से 10 जनवरी तक गया व मुजफ्फरपुर में होगी. उक्त जानकारी शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई. जिसमें बताया गया कि फिल्म के निर्देशक जयपाल कुमार, अभिनेता उमेश लाल यादव व अजय यादव, कहानीकार फरहान आलम, पटकथा ई वशिष्ट नारायण, प्रोड्यूसर निहाल सिंह, कैमरामैन कृष्णकांत झा व उनके सहयाेगी टीम इसमें शामिल है. फिल्म का संगीत राकेश पांडे दे रहे है.
भोजपुरी फल्मि प्यार की कीमत की शुटिंग मुजफ्फरपुर में होगी
भोजपुरी फिल्म प्यार की कीमत की शुटिंग मुजफ्फरपुर में होगीमुजफ्फरपुर : संगीत ज्योति के बैनर तले भोजपुरी फिल्म प्यार की कीमत की शुटिंग अघोरिया बाजार स्थित बिट ब्रेकर्श डांस एकेडमी में होगी. इस फिल्म की शुटिंग 15 दिसंबर से 10 जनवरी तक गया व मुजफ्फरपुर में होगी. उक्त जानकारी शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है