शराब नहीं दी तो दुकानदार पर चलायी गोली
शराब नहीं दी तो दुकानदार पर चलायी गोलीमुजफ्फरपुर. सदर थाना के पताही स्थित मनोज राय की शराब दुकान पर रंगदारी में शराब नहीं देने पर एक युवक ने गोली चला दी गयी. इससे दुकान पर बैठा कर्मचारी अशोक कुमार बाल-बाल बच गया. गोली चलाने के बाद युवक भाग निकले. घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष वेदानंद […]
शराब नहीं दी तो दुकानदार पर चलायी गोलीमुजफ्फरपुर. सदर थाना के पताही स्थित मनोज राय की शराब दुकान पर रंगदारी में शराब नहीं देने पर एक युवक ने गोली चला दी गयी. इससे दुकान पर बैठा कर्मचारी अशोक कुमार बाल-बाल बच गया. गोली चलाने के बाद युवक भाग निकले. घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र को दी गयी. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. दुकान मालिक मनोज राय ने गोली चलाने वाले युवक की पहचान पताही महम्मदपुर गांव निवासी विजय चौधरी के रूप में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर विजय चौधरी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.