नकली एमवीआइ को नहीं भेजा जेल
नकली एमवीआइ को नहीं भेजा जेल मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के जीरो माइल काली मंदिर चौक के पास से शुक्र वार की दोपहर एमवीआइ बन के दो लोगों से 80 हजार रूपया लूटने वाले मामले में हिरासत में लिये रामबाबू से पूलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस गाड़ी का भी सत्यापन कर रही है. थानाध्यक्ष चितरंजन […]
नकली एमवीआइ को नहीं भेजा जेल मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के जीरो माइल काली मंदिर चौक के पास से शुक्र वार की दोपहर एमवीआइ बन के दो लोगों से 80 हजार रूपया लूटने वाले मामले में हिरासत में लिये रामबाबू से पूलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस गाड़ी का भी सत्यापन कर रही है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि वाहन के सत्यान होने के बाद व राम बाबू से पूछताछ में कई बातों की जानकारी हुई है. जिसके बिना पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जीरो माइल काली मंदिर के पास बोलेरो पर सवार दो लोग से रोका कर पैसा मांगा.लेकिन उसके मैजिक चालक ने गाड़ी नहीं रोका व चलता रहा. फिर बोलेरो से उसका पिछा कर अखारा घाट पुल पर ओवर टेक कर रोक दिया.