14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर चौक को केंद्र बना होगा स्मार्ट सिटी का विकास

मुजफ्फरपुर : टॉप-20 कंपटीशन में अगर अपना शहर चयनित होता है, तो सरैयागंज टावर चौक को केंद्र बना कर स्मार्ट सिटी का काम शुरू होगा. चुड़ी-लहठी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पहचान बनाने वाला इस्लामपुर व उत्तर बिहार में कपड़े की सबसे बड़ी मंडी सूतापट्टी इलाके का लुक भी बदलेगा. छोटी कल्याणी, जवाहर लाल रोड, तिलक […]

मुजफ्फरपुर : टॉप-20 कंपटीशन में अगर अपना शहर चयनित होता है, तो सरैयागंज टावर चौक को केंद्र बना कर स्मार्ट सिटी का काम शुरू होगा. चुड़ी-लहठी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पहचान बनाने वाला इस्लामपुर व उत्तर बिहार में कपड़े की सबसे बड़ी मंडी सूतापट्टी इलाके का लुक भी बदलेगा.
छोटी कल्याणी, जवाहर लाल रोड, तिलक मैदान, बाबा गरीब नाथ मंदिर, कंपनीबाग, सिकंदरपुर का इलाका व स्टेशन रोड, इमलीचट्टी भी बदला-बदला सा दिखेगा. नगर निगम सरैयागंज टावर को मुख्य केंद्र मानते हुए आसपास के पांच सौ एकड़ में रिट्रोफिटिंग के जरिये शहर को नया लुक देगा. इसके अलावा शहर में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम, सिवरेज व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था होगी. शनिवार को स्मार्ट सिटी का प्लान तैयार कर रही आलिया कंसल्टिंग एजेंसी ने स्मार्ट शहर का खाका खींच फाइनल प्रस्ताव नगर निगम को सौंप दिया है.
अब मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त इस प्रस्ताव की समीक्षा कर आठ दिसंबर तक नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप देंगे. इसके बाद 15 दिसंबर की शाम पांच बजे से पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को टॉप-20 कंपटीशन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग प्रस्ताव भेजेगा.
स्मार्ट िसटी का उद्देश्य : स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य ऐसे शहरों को बढ़ावा देने का है, जो मूल बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये और अपने नागरिकों को एक सभ्य व गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करे. एक स्वच्छ व टिकाऊ पर्यावरण एवं स्मार्ट संसाधनों के प्रयोग का स्मार्ट सिटी मौका देता है.
अंडर ग्राउंड होंगे बिजली व टेलीफोन के तार
स्मार्ट सिटी के चयन के बाद सबसे पहले सड़क के बीच व आसपास में खंभा व पोल लगाकर सप्लाई की जा रही बिजली व टेलीफोन के तार को नगर निगम हटायेगा. बिजली व टेलीफोन के तार को अंडर ग्राउंड बिछाया जायेगा. इसके साथ जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन भी बिछाये जायेंगे. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए जो सिगनल होगा, इसके वायर भी अंडर ग्राउंड ही बिछाये जायेंगे.
जगह-जगह स्वचलित पार्किंग की व्यवस्था
सरैयागंज के सूतापट्टी, इस्लामपुर व इसके आसपास के जो इलाके होंगे, वे पूरी तरह से नन-वीहिकल जोन होगा. सूतापट्टी, इस्लामपुर में प्रवेश को लेकर जो द्वार होगा, उसके आसपास में 500 वर्ग फीट का जमीन अधिग्रहण कर नगर निगम कोरियन लिफ्ट से स्वचालित स्मार्ट पार्किंग सिस्टम को डेवलप करेगा.
इसमें 55 से 60 चार चक्का वाहन लगाने की व्यवस्था होगी. पूरी तरह से ऑटोमेटिक इस पार्किंग सिस्टम को डेवलप करने में अधिकतम एक सप्ताह का समय लगेगा. इस पर 70-80 लाख रुपये खर्च पड़ेगा. पार्किंग की लंबाई, चौड़ाई से ज्यादा ऊंचाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें