नौ दिन, पांच बैठकें, होंगे तीन अहम फैसले
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के लिए नवंबर माह के अंतिम नौ दिन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. इन नौ दिनों में पांच अलग-अलग बैठकों में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिये जाने हैं. इसकी शुरुआत 22 नवंबर को सभी पीजी विभागाध्यक्षों की विवि प्रशासन के साथ बैठक से होगी. 23 नवंबर को नवगठित आइक्यूएसी व […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के लिए नवंबर माह के अंतिम नौ दिन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. इन नौ दिनों में पांच अलग-अलग बैठकों में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिये जाने हैं. इसकी शुरुआत 22 नवंबर को सभी पीजी विभागाध्यक्षों की विवि प्रशासन के साथ बैठक से होगी.
23 नवंबर को नवगठित आइक्यूएसी व 26 नवंबर को नवगठित वोकेशनल सेल की बैठक बुलायी गयी है. 30 नवंबर को एकेडमिक कौंसिल की बैठक प्रस्तावित है. इसकी तैयारी के लिए विवि प्रशासन 27 नवंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक करेगा. यह जानकारी कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी.
पीएचडी: विशेष कोर्स के सिलेबस पर फैसला 30 को. बीआरए बिहार विवि के पीएचडी कोर्स में जून 2012 से यूजीसी का रेगुलेशन 2009 लागू करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पीएचडी में पंजीयन से पूर्व छात्रों को छह माह का विशेष कोर्स करना जरूरी है. विवि इन दिनों इस विशेष कोर्स के लिए सिलेबस तैयार करने में जुटी है. आगामी 30 नवंबर को आयोजित होने वाली एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इसे मंजूरी दी जानी है.
विशेष कोर्स के सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी सभी पीजी विभागाध्यक्षों को दी गयी थी, पर अब तक आधा दर्जन विभागों ने सिलेबस विवि को नहीं उपलब्ध कराये हैं. इसे लेकर विवि प्रशासन 22 नवंबर को सभी पीजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेगी. एकेडमिक कौंसिल से पूर्व विवि प्रशासन 27 नवंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्य के साथ भी बैठक करेगी.