तीन युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में सीसीटीवी में आधा दर्जन चोरों की तसवीर कैद युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ कैमरे में कैद कुछ चोरों की तसवीर स्पष्ट नहीं सीडी तैयार कर पुलिस पहचान करने में जुटीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना के पास चार दुकानों में हुई चोरी मामले में पुलिस ने रविवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों युवक फतेहपुर के रहने वाले हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सुधा मिल्क पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो उसमें चोरों के चेहरे नजर आये. सीसीटीवी कैमरा में कैद चोरों की तसवीर के आधार पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस की माने तो जिन चेहराें की पहचान हो गयी है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी से मिल रहा चोरों का सुराग पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज से चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन चोरों के चेहरे कैद हैं. हालांकि, कुछ की तस्वीर साफ नहीं आने की वजह से पुलिस को पहचान करने में परेशानी हो रही है. पुलिस उसकी सीडी बनवा कर चोर की पहचान करने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज से सीडी तैयार कर उसकी तस्वीर भी निकाली जा रही है. इनकी दुकान में हुई चोरी ब्रह्मपुरा थाना के पास गणेश कुमार की सुधा मिल्क पार्लर, कुमार किराना व राम कुमार सिंह के जनरल स्टोर, आनंद कुमार की मनमोहन गोल्ड हाउस व सुनील कुमार की बिहार लैदर का ताला शुक्रवार की रात तोड़ 1 लाख 67 हजार नगद समेत 11 लाख 70 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा दुकानदारों को सूचित किया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
तीन युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
तीन युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में सीसीटीवी में आधा दर्जन चोरों की तसवीर कैद युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ कैमरे में कैद कुछ चोरों की तसवीर स्पष्ट नहीं सीडी तैयार कर पुलिस पहचान करने में जुटीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना के पास चार दुकानों में हुई चोरी मामले में पुलिस ने रविवार को तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement