कार्यकर्ता की एकजुटता से महागंठबंधन की जीत

कार्यकर्ता की एकजुटता से महागंठबंधन की जीत जिला जदयू की बैठक में कई निर्णय -विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी के हार-जीत पर मंथन – तीन सीट पर हुई हार की प्रत्याशियों के साथ होगी समीक्षा- पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में मिली कामयाबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:10 PM

कार्यकर्ता की एकजुटता से महागंठबंधन की जीत जिला जदयू की बैठक में कई निर्णय -विधानसभा चुनाव में जिले में पार्टी के हार-जीत पर मंथन – तीन सीट पर हुई हार की प्रत्याशियों के साथ होगी समीक्षा- पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में मिली कामयाबी के बाद पहली बार जिला जदयू टीम ने जिले में हार-जीत की पहलुओं की समीक्षा की. रविवार को इमलीचट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष गणेश भारती की अध्यक्ष्ता में रविवार को आयाेजित बैठक में पार्टी के वरीय नेताओं के साथ प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. जिले में छह सीट पर काबिज होने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका के लिए साधुवाद देते हुए श्री भारती ने कहा कि कायर्कर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. बिहार की गद्दी पर पांचवीं बार नीतीश कुमार को बैठाने में दल के सभी साथी का बड़ा योगदान है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य में जुटे लोगों को जल्द ही चिन्हित कर कार्रवाई की अनुशंसा होगी. तीन सीट पर हुए हार की चर्चा में निर्णय लिया गया कि इसकी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा की जायेगी. एक अप्रैल से सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी की घोषणा का कार्यकर्ताओं व नेताओं ने स्वागत किया. वक्ताओं ने कहा कि शराब बंदी से राज्य के विकास व कानून व्यवस्था के सुधार में काफी सहायक होगा. बैठक में पूर्व मंत्री शीतल राम, रामनरेश मालाकार,ठाकुर हरिकिशोर सिंह, नरेंद्र पटेल, इसराइल मंसूरी, इरफान दिलकश, नर्मदेश्वर सिंह, उपेंद्र पासवान, प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू, पिंकी शाही, सौरभ कुमार साहेब, मो जहांगीर, विश्वजीत कुमार, रामानंद राम, रविंद्र महतो, विनोद कुमार, शकुंतला गुप्ता, निरंजन राय, शैलैश शैलू, रामेश्वर सहनी, तेजनरायण सहनी, मो खुशीर्द आलम, अशोक चौधरी, चंद्रिका साहू, सुनील पटेल, दीपक पटेल, अंजू देवी, गजनफर हुसैन, अरुण पंकज, शत्रुघ्न सहनी, सुरेश गुप्ता, सुधा चौधरी, उमेश कुश्वाहा, सुरेंद्र यादव रामाज्ञा सहनी के साथ अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version