बोलते समय सभी को समान रूप में देखें

बोलते समय सभी काे समान रूप में देखेंलियो क्लब आॅफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल की ओर से प्रशिक्षण फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंटरनेशनल लियो डे के पर लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल की ओर से रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल के सभागार में प्रभावी भाषण कला पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:49 PM

बोलते समय सभी काे समान रूप में देखेंलियो क्लब आॅफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल की ओर से प्रशिक्षण फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंटरनेशनल लियो डे के पर लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल की ओर से रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल के सभागार में प्रभावी भाषण कला पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अखिल भारतीय माड़वारी युवा मंच के राज्यस्तरीय प्रशिक्षक संजय खेतान ने 30 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा, सबसे पहले आपको अपने बॉडी लैंगवेज पर ध्यान देना चाहिए. जिस विषय पर आपको बोलना है, उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. बाेलते समय अपनी आंखों से सभी काे एक समान रूप में देखें. मंच संचालन राहुल नाथानी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मायुम के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मायुम संस्कृति की अध्यक्ष रीतू खेतान, सचिव लायंस क्लब डॉ शिशिर मौजूद थे. इसके अलावा सदस्यों में इशा नाथानी, कोमल अग्रवाल, अर्पणा चौधरी, आयुष नेमानी, जितेंद्र पुरोहित, आकाश कहनानी, चंदन नाथानी, रोहित सर्राफ, अंकुर जालान, स्वपनिल राज, विकास भरतिया, रोहित बारोलिया, निशांत नाथानी, पुष्कर, सुमित केजड़ीवाल, भरत नाथानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version