हाथों में नहीं होती कस्मित की लकीरें

हाथों में नहीं होती किस्मत की लकीरेंप्रतिनिधि, मनियारीकेरमा खेल मैदान में रविवार को अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें करीब पांच दर्जन प्रतिभागी शामिल हुये. अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. लैंग्वेज प्वाइंट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने कहा कि हाथों की लकीरों में किस्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:21 PM

हाथों में नहीं होती किस्मत की लकीरेंप्रतिनिधि, मनियारीकेरमा खेल मैदान में रविवार को अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें करीब पांच दर्जन प्रतिभागी शामिल हुये. अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. लैंग्वेज प्वाइंट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने कहा कि हाथों की लकीरों में किस्मत नहीं होती. किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते. इसलिये कर्म पर भरोसा करें. अंग्रेजी भाषा बहुत जरूरी है.आदित्य प्रकाश, प्रकाश कुमार, उत्तम व राजलक्ष्मी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मौके पर डॉ सनत कुमार भगत, अमर आलोक आदि थे. नीतीश पूरा करेंगे वादेमनियारी. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार भाष्कर ने कहा कि चुनावी रैलियों में जो वायदे किये, उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे. इस बार सात सूत्री प्राथमिकता है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वे पटना जाने के दौरान केरमा में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version