संतरी करेंगे थाने के बगल की दुकानों की सुरक्षा
संतरी करेंगे थाने के बगल की दुकानों की सुरक्षामुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाने के बगल में चार दुकान में चोरी की घटना के बाद थाने पर मौजूद संतरी को आसपास की दुकानों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. संतरी थाने की सुरक्षा के साथ-साथ रात में थाने के समीप स्थित दुकान की भी सुरक्षा करेंगे. […]
संतरी करेंगे थाने के बगल की दुकानों की सुरक्षामुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाने के बगल में चार दुकान में चोरी की घटना के बाद थाने पर मौजूद संतरी को आसपास की दुकानों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. संतरी थाने की सुरक्षा के साथ-साथ रात में थाने के समीप स्थित दुकान की भी सुरक्षा करेंगे. सुरक्षा के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति थाने के आसपास नजर आते है, तो इसकी सूचना वह गश्त कर रही मोबाइल जीप को देंगे. सूचना मिलने पर मोबाइल जीप वहां पहुंच संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यह निर्देश दिया है कि गश्त में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर गली मुहल्ले में गश्त कर चोरी की घटना पर अंकुश लगाये. शुक्रवार की रात भी संतरी थे मौजूद संतरी की ड्यूटी ब्रह्मपुरा थाने पर शुक्रवार की रात थी. उसी रात चोरों ने चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि, संतरी ने थाने के अंदर रहने की बात कही थी. उसने चोरी की घटना के दौरान किसी प्रकार की कोई आहट व आवाज सुनने की बात से इनकार किया था. इधर, मोबाइल गाड़ी भी गश्त करने की बात कही थी. थाने के सटे चार दुकान का ताला तोड़ 11 लाख 70 हजार का सामान समेटने के बाद भी संतरी व गश्त के दौरान डय़ूटी में रहने वाले किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.