इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अब प्रेसीडेंट होंगे डीएमफोटो भी है- चेयरमैन बने अमरनाथ पांडेय व सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह- मुख्य द्वार का नाम होगा स्वर्गीय रघुनाथ पांडेय द्वारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आम चुनाव रविवार को हुआ. इस बार रेडक्रॉस के बाइलॉज में थोड़ा फेल बदल किया गया. इसमें पदेन डीएम रेडक्रॉस के प्रेसीडेंट होंगे. पहले डीएम चेयरमैन हुआ करते थे. रविवार को हुए आम चुनाव में अमरनाथ पांडेय को चेयरमैन व सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह सर्वसम्मति से बनाये गये. इसके अलावा दो उपाध्यक्ष डॉ टीबीबी सिंह व डॉ जितेंद्र कुमार बनाये गये. संयुक्त सचिव चतुर्भुज गुप्ता, उप सचिव महंथ राज किशोर दास उर्फ राजा बाबू, कोषाध्यक्ष हरिराम मिश्रा को चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ विरेंद्र किशोर, डॉ बीबी ठाकुर, डॉ जीके ठाकुर, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ धीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ भारतेंदू कुमार, डॉ मकबूल अहमद, श्रीराम बंका, अनिल कुमार सिंह, राज नारायण सिंह राजू को शामिल किया गया. सचिव श्री सिंह ने बताया कि आमसभा में मोतीपुर स्थित सोसायटी की शाखा ब्रह्मज्ञानी रेडक्रॉस मातृसदन का नये सिरे से निर्माण होगा. इसमें नीचे मार्केट कॉम्पलेक्स व उपरी मंजिल पर अस्पताल के निर्माण की बात कही गई. ताकि मार्केट के किराये से अस्पताल बेहतर तरीके से चल सके. इसके निर्माण में बैंक से ऋण लिया जा सकता है और किराये की राशि से इसका भुगतान किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त संस्था के संस्थापक स्वर्गीय रघुनाथ पांडेय के स्मृति चिन्ह के रूप में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मेन गेट का नाम स्वर्गीय रघुनाथ पांडेय द्वार होगा. वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के बेहतर व्यवस्था को लेकर सदस्यों ने सुझाव दिये. मौके पर प्रशासक डॉ राधे श्याम पांडेय, कोषाध्यक्ष हरिराम मिश्रा, उमा शंकर प्रसाद सिंह, प्रो राज नारायण राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अब प्रेसीडेंट होंगे डीएम
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अब प्रेसीडेंट होंगे डीएमफोटो भी है- चेयरमैन बने अमरनाथ पांडेय व सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह- मुख्य द्वार का नाम होगा स्वर्गीय रघुनाथ पांडेय द्वारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आम चुनाव रविवार को हुआ. इस बार रेडक्रॉस के बाइलॉज में थोड़ा फेल बदल किया गया. इसमें पदेन डीएम रेडक्रॉस के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है