– भटके बिरजू को मिला पुलिस का सहारा
– भटके बिरजू को मिला पुलिस का सहारा फोटो- दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चार दिन पहले मुजफ्फरपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया 10 वर्षीय बिरजू भटक गया है. रविवार की देर शाम भटका बिरजू अघाेरिया चौक पर कृष्णकांत व अमरेश को मिला. उसने बताया कि वह काफी भूखा है. बोला कि रातभर के लिए अपने […]
– भटके बिरजू को मिला पुलिस का सहारा फोटो- दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चार दिन पहले मुजफ्फरपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया 10 वर्षीय बिरजू भटक गया है. रविवार की देर शाम भटका बिरजू अघाेरिया चौक पर कृष्णकांत व अमरेश को मिला. उसने बताया कि वह काफी भूखा है. बोला कि रातभर के लिए अपने घर में पनाह दे दीजिये. सुबह अपने पियर थाना स्थित अपने गांव बड़गांव चला जाऊंगा. साथ ही उसने अपने पिता का नाम दिलीप पासवान बताया. इस पर युवकाें ने समझदारी दिखाते हुए उसे काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे अपने पास रखते हुए सोमवार को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करने की बात कही है.