एक ट्रेन रद्द, चार का समय परिवर्तन
एक ट्रेन रद्द, चार का समय परिवर्तन- कोहरा के कारण रद्द की गयी ट्रेन, परेशान हैं यात्री – छह से आठ घंटे विलंब से चल रही हैं लंबी दूरी की ट्रेनें- संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोहरा के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाने लगा है तो कुछ ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. […]
एक ट्रेन रद्द, चार का समय परिवर्तन- कोहरा के कारण रद्द की गयी ट्रेन, परेशान हैं यात्री – छह से आठ घंटे विलंब से चल रही हैं लंबी दूरी की ट्रेनें- संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोहरा के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाने लगा है तो कुछ ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों को आने में देरी हो रही है, उनके समय में बदलाव किया गया है. जबकि एक ही ट्रेन के अप व डाउन के कारण उसे रद्द कर दिया गया है. 7 दिसंबर को पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली एक ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि चार ट्रेनों का समय पुनर्निधारित करके चलाया जा रहा है. रद्द की गयी ट्रेन व समय सारणी में बदलाव वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर होकर गुजरती हैं. 7 दिसंबर को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को पूछताछ काउंटर से ट्रेन होने रद्द की सूचना दी गयी. इसके बाद यात्रियों का टिकट वापस किया गया. इसके अलावा 7 दिसंबर को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 बजे के स्थान पर देर रात्रि 3 बजे जयनगर से खुलेगी. 7 दिसंबर को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 18.20 बजे के स्थान पर 19.45 बजे जयनगर से खुली. इस्लामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12401 इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस 16.10 बजे के स्थान पर 22 बजे इस्लामपुर से खुलेगी. अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही स्वतंत्रता सेनानी कोहरा को लेकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन लेट से चल रही है. सोमवार को पूछताछ काउंटर पर मौजूद रेलकर्मी को पता नहीं था कि ट्रेन कितने बजे आयेगी. स्वतंत्रता सेनानी के अलावा आधा दर्जन ट्रेनें लेट चल रही थीं. अभी जबकि कोहरा कम लग रहा है, फिर भी ट्रेनें छह से आठ घंटा तक लेट होने लगी हैं. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्ली, मुंबई व कोलकाता से आने वाले यात्री जंकशन पर ट्रेन लेट पहुंचने से बेहाल दिख रहे थे. दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का हाल यह रहा कि स्वतंत्रता सेनानी कल तक एक दिन बाद पहुंची रही थी तो आज अनिश्चितकालीन लेट थी. वैशाली सुपर फास्ट पांच घंटे, बिहार संपर्क क्रांति छह घंटे, काठगोदाम छह घंटे, पूर्वांचल एक्सप्रेस पांच घंटे, सरयू जमुना एक्सप्रेस छह घंटे, लिच्छवी एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से पहुंची.