हड़ताल के समर्थन में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन
हड़ताल के समर्थन में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन फोटो- दीपक – 11 दिसंबर को बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर संवाददाता, मुजफ्फरपुरछह सूत्री मांगों को लेकर 11 दिसंबर को होने वाली हड़ताल से पहले सोमवार को शहर के सभी बैंककर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय परिसर में […]
हड़ताल के समर्थन में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन फोटो- दीपक – 11 दिसंबर को बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर संवाददाता, मुजफ्फरपुरछह सूत्री मांगों को लेकर 11 दिसंबर को होने वाली हड़ताल से पहले सोमवार को शहर के सभी बैंककर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय परिसर में बैंककर्मियों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो, इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. महासचिव टुनटुन, क्षेत्रीय सचिव सेंट्रल बैंक सुमन कुमार, क्षेत्रीय सचिव इलाहाबाद बैंक राम कुमार सिंह, उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मजूदर विराेधी प्रस्तावित संसोधनों को हर हाल में वापस लिया जाये. ग्रामीण बैंक तथा स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में अधिकारियों के लिए एक समान पेंशन व्यवस्था लागू हो. अवकाश के दिन अधिकारियों को बैंक बुलाने का सिस्टम बंद हो, जिससे की उन्हें भी राहत मिल सके. कहा, अधिकतर छुट्टी के दिनों में भी बैंक के कार्य के लिए बुला लिया जाता है, इसकी वजह से छुट्टी बर्बाद हो जाती है. कहा कि ज्ञान संगम में एंटी पीएसबी प्रस्तावों व अनुशंसाआें को वापस लिया जाये. साथ ही नई पेंशन योजना को वापस लाया जाये, जिससे की कर्मचारियों को राहत मिल सके. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में पीएनबी के अजय कुमार, अशोक कुमार, वंदन कुमारी, निखिल निकुंज, बैंक ऑफ इंडिया के संतोष कुमार, डॉ. अच्युतानंद, इलाहाबाद बैंक के रवींद्र कुमार, अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, सेंट्रल बैंक के शंकर कुमार मिश्रा, बसंत कुमार मिश्रा, एसबीआई के जवाहर चौधरी, अजय कुमार, कमलेश पासवान, असीम कुमार पासवान, राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे.