एक किसान पैक्स में बेच सकते सौ क्विंटल धान – धान अधिप्राप्ति के लिए अपर समाहर्ता ने बीसीओ के साथ की समीक्षा – डिफॉल्टर पैक्स दस दिसंबर तक जमा कराये पैसा, वरना एफआइआर -किसानों का डाटा बेस हुआ ऑनलाइन – 17 प्रतिशत तक नमी वाले धान की होगी खरीद उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद के लिए किसानों का डाटा बेस ऑनलाइन कर दिया गया है. पैक्स को धान बेचने के इच्छुक किसान अपना नाम ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं. इस साल 90 प्रतिशत धान की खरीद पैक्स के माध्यम से होगी. सामान्य धान के लिए 1410 रुपया प्रति क्विंटल व ए ग्रेड धान का 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जायेगा. धान में 17 प्रतिशत तक नमी मान्य होगी. सोमवार को अपर समाहर्ता सुशांत कुमार ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को यह निर्देश दिया. जिले के डिफॉल्टर पैक्स को चेतावनी दी गयी कि अगर व बकाया राशि का भुगतान दस दिसंबर तक नहीं करते हैं तो, अगले दिन से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 330 पैक्स व 11 व्यापारमंडल काम कर रहे हैं. अपर समाहर्ता ने धान खरीद के लिए पैक्सों को पैक्स क्रेडिट जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. इधर, पैक्स को धान खरीद के लिए पैक्सों में नमी मापक यंत्र, कांटा तराजू व बोरा सिलाई करने वाली मशीन रखना अनिवार्य होगा. बताया गया कि इस बार एसएफसी सिर्फ दस प्रतिशत धान की खरीद करेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
एक किसान पैक्स में बेच सकते सौ क्विंटल धान
एक किसान पैक्स में बेच सकते सौ क्विंटल धान – धान अधिप्राप्ति के लिए अपर समाहर्ता ने बीसीओ के साथ की समीक्षा – डिफॉल्टर पैक्स दस दिसंबर तक जमा कराये पैसा, वरना एफआइआर -किसानों का डाटा बेस हुआ ऑनलाइन – 17 प्रतिशत तक नमी वाले धान की होगी खरीद उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है