होनेवाली साली के साथ कॉमन रूम में घुसा इंजीनियर, हंगामा

मुजफ्फरपुर: रामेश्वर कॉलेज में बुधवार को दिन में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. लड़कियों के कॉमन रूम में पेशे से इंजीनियर युवक को युवती के साथ देखा गया. दोनों को एनसीसी की परेड से वापस आ रहे छात्रों ने देखा. इसके बाद वह हंगामा करने लगे. छात्रों को देख कर पहले युवती ने सबक सिखाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 6:21 AM

मुजफ्फरपुर: रामेश्वर कॉलेज में बुधवार को दिन में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. लड़कियों के कॉमन रूम में पेशे से इंजीनियर युवक को युवती के साथ देखा गया. दोनों को एनसीसी की परेड से वापस आ रहे छात्रों ने देखा. इसके बाद वह हंगामा करने लगे. छात्रों को देख कर पहले युवती ने सबक सिखाने की बात कही. इस पर छात्र नहीं शांत हुए तो युवक ने पुलिस को बुलाने की धमकी दे डाली. धमकी का उल्टा असर हुआ. अब तक कॉलेज में छात्र इकट्ठा हो चुके थे. वह युवक के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इस पर युवक भाग कर प्रिंसिपल के रूम में घुस गया. छात्र वहां भी पहुंच गये, लेकिन प्राचार्य के समझाने के बाद छात्र शांत हो गये.

इसके कुछ देर बाद युवक व युवती को स्टॉफ रूम में देखा गया. दोनों अकेले थे. यह देख कर कॉलेज के छात्रों का गुस्सा भड़क गया. छात्रों को अपनी ओर आता देख युवक ने पुलिस को फोन कर दिया. कुछ ही देर में नगर थाने को मोबाइल गाड़ी कॉलेज में पहुंच गयी. पुलिस को पूरा मामला समझते हुये देर नहीं लगी. उसने फोन करनेवाले युवक की ही क्लास लेनी शुरू कर दी. उग्र छात्रों को भी पुलिस ने समझाया. इसके बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने सबके सामने माफी मांगी. उसने लिखित माफीनामा प्रिंसिपल को दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक कॉलेज में हंगामा चलता रहा.

जब यह मामला चल ही रहा था. उसी दौरान परीक्षा भी समाप्त हो गयी. वह युवती भी मौके पर आ गयी, जिसके साथ युवक की शादी तय हुई है. पुलिस ने इन लोगों को अपने संरक्षण में कॉलेज परिसर से बाहर निकाला. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया, वह वैशाली का रहनेवाला है. निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करता है. मोतीझील में वह काम करता है. वह अपनी होनेवाली पत्नी के बुलावे पर ही कॉलेज आया था. वह कॉलेज में नहीं पढ़ता है और न उसकी साली ही कॉलेज की छात्र है.

वहीं, इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं? आखिर कैसे छात्रओं के कॉमन रूम में छात्र घुस गया? क्या कॉमन रूम में कॉलेज की किसी महिला कर्मी की ड्यूटी नहीं होनी चाहिए? प्रिंसिपल के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद स्टॉफ रूम कैसे पहुंचे दोनों? पुलिस को सूचना कॉ़लेज प्रबंधन ने क्यों नहीं दी?

Next Article

Exit mobile version