मुजफ्फरपुर: शहर का 11 वर्षीय अनुज ने दूरदर्शन केंद्र व स्पिक मैके की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत के रियलिटी शो के फाइनल राउंड में जीत दर्ज करायी है. मंगलवार की रात मुंबई दूरदर्शन केंद्र में आयोजित समारोह में उसे प्रशस्ति पत्र व तीन लाख का चेक दिया गया. अनुज अब 21 नवंबर को होने वाले ग्रांड फिनाले में शामिल होगा. नाद भेद शो के फाइनल राउंड का निर्णय संगीतज्ञ हरि प्रसाद चौरसिया, परवीन सुलताना व गिरिजा देवी ने संयुक्त रूप से किया था.
अनुज ने जब तबला वादन की संगत प्रस्तुत की तो निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उसकी जम कर तारीफ की. महज 11 वर्ष की उम्र में साधना की इस ऊंचाई तक पहुंचने पर मशहूर संगीतज्ञ भी हैरत में थे. मशहूर संगीतकार हरि प्रसाद चौरसिया भी अनुज की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से ऐसे धरोहर हमारी धरती पर हैं. यह कलियुग नहीं सतयुग का समय है. अनुज के पिता आमोद कुमार ने दूरभाष से बताया कि अनुज ने फाइनल जीत कर शहर व सूबे का नाम रोशन किया है.
उसे पूरा विश्वास है कि वह ग्रांड फिनाले भी जीतेगा. आमोद ने कहा कि फाइनल में उत्तर भारत व दक्षिण भारत से गायन, वाद्य यंत्र वादन व तबला संगत से तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ है. ग्रांड फिनाले में तीनों में से एक-एक का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत के रियलिटी शो नाद भेद का प्रसारण दिसंबर से मार्च तक प्रसारण किया जायेगा. अनुज की उपलब्धि पर शहर में उसके गुरु परमानंद सिंह कहते हैं कि अनुज में साधना की ललक है. उसमें जो बात है, वह दूसरे में नहीं दिखता. उसे और आगे जाना है. उन्हें खुशी है कि उनका शिष्य निरंतर उपलब्धियों को ग्रहण कर रहा है.