वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा -मुखर्जी सेमिनरी उमावि में आयोजन, समापन कल संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह में बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाई. चार दिसंबर से शुरू प्रतियोगिता का नौ दिसंबर को होगा. सोमवार को हुए मुकाबले में कबड्डी में एक मैच में रेड हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 1:01 AM

वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा -मुखर्जी सेमिनरी उमावि में आयोजन, समापन कल संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह में बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाई. चार दिसंबर से शुरू प्रतियोगिता का नौ दिसंबर को होगा. सोमवार को हुए मुकाबले में कबड्डी में एक मैच में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस तथा दूसरे मैच में ग्रीन हाउस ने येलो हाउस को हराया. मंगलवार को रेड हाउस व ग्रीन हाउस के बीच फाइनल मुकाबला होगा. वहीं खोखो में येलो हाउस ने ग्रीन हाउस को हराया. जैबलिन के फाइनल में ग्रीन हाउस के अब्दुल सलाम प्रथम व येलो हाउस के केशव दूसरे स्थान पर रहे. शॉट पुट के फाइनल में ग्रीन हाउस के अब्दुल सलाम प्रथम, येलो हाउस के केशव द्वितीय व रेड हाउस के मुन्ना तृतीय स्थान पर रहे. क्रिकेट के फाइनल में येलो हाउस विजेता व रेड हाउस हाउस उप विजेता रहा. इस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस का अजय कुमार, ब्लू हाउस का विरेंद्र कुमार झा, रेड हाउस का अविनाश पाटिल, येलो हाउस का राजेश रंजन, आशिफ रजा व टीपी सिंह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. खेल संयोजक नवल कुमार, विजय कुमार व अतुल अभिषेक आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version