पूछताछ काउंटर पर यात्रियों ने की तोड़फोड़

पूछताछ काउंटर पर यात्रियों ने की तोड़फोड़- ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से भड़के यात्री- यूटीएस काउंटर पर किया हंगामा, शीशा तोड़ा – स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में भी किया हंगामासंवाददाता, मुजफ्फरपुर जंकशन पर पूछताछ काउंटर से ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से गुस्साए यात्रियों ने तोड़फोड़ की. इसकी सूचना मिलने पर रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:22 PM

पूछताछ काउंटर पर यात्रियों ने की तोड़फोड़- ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से भड़के यात्री- यूटीएस काउंटर पर किया हंगामा, शीशा तोड़ा – स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में भी किया हंगामासंवाददाता, मुजफ्फरपुर जंकशन पर पूछताछ काउंटर से ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से गुस्साए यात्रियों ने तोड़फोड़ की. इसकी सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने यात्रियों को शांत कराना चाहा, लेकिन आक्रोशित यात्रियों ने रेल पुलिस को खदेड़ दिया. यूटीएस काउंटर का शीशा तोड़ने के बाद स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में पहुंचकर हंगामा किया. आरपीएफ के पहुंचने के बाद यात्रियों को समझाकर शांत किया गया. यात्रियों का कहना था कि पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में जानकारी मांगे जाने पर सभी ट्रेनों को अनिश्चितकालीन लेट बताया जा रहा है. सोमवार की देर रात यात्री स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन की जानकारी लेने यूटीएस काउंटर पर पहुंचे. काउंटर पर अनिश्चितकालीन लेट की बात यात्रियों से कही गयी. इसके बाद अन्य यात्री जिस ट्रेन की जानकारी लेने पहुंच रहे थे, उन्हें अनिश्चितकालीन लेट की बात कही जा रही थी. इस बात पर यूटीएस काउंटर पर मौजूद कर्मचारी व यात्रियों में नोकझोंक हो गयी. इसके बाद यात्री उग्र हो गये और काउंटर पर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे यात्रियों ने काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर स्टेशन पर रात्रि गश्त करने वाले आरक्षी पहुंचे, लेकिन यात्रियों ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद यात्री स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में पहुंचे और हंगामा करने लगे. स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने का कारण कोहरा बताया गया और एक घंटा बाद ट्रेन आने की सूचना बतायी गयी. इस बीच आरपीएफ पहुंच यात्री को समझाकर शांत किया और उन्हें चैंबर से निकाला.

Next Article

Exit mobile version