कृत्रिम अंग के लिए 186 ने कराया निबंधन

कृत्रिम अंग के लिए 186 ने कराया निबंधनफोटो माधव- सीनियर सिटीजंस की ओर से नि:शक्तों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क सहायता शिविर- काउंसलिंग के साथ नि:शक्तों को उपलब्ध कराया जा रहा कृत्रिम अंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीनियर सिटीजंस कौंसिल की ओर से रेडक्रॉस सभागार में चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर में दूसरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:01 PM

कृत्रिम अंग के लिए 186 ने कराया निबंधनफोटो माधव- सीनियर सिटीजंस की ओर से नि:शक्तों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क सहायता शिविर- काउंसलिंग के साथ नि:शक्तों को उपलब्ध कराया जा रहा कृत्रिम अंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीनियर सिटीजंस कौंसिल की ओर से रेडक्रॉस सभागार में चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को 76 नि:शक्तों ने अपना निबंधन कराया. पहले दिन 110 ने निबंधन कराया था. उक्त जानकारी देते हुए कौंसिल के अध्यक्ष अध्यक्ष केके सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में टीसीआइ जयपुर आये डॉक्टर हरपाल सिंह ने अपने आठ सदस्यीय टीम के साथ नि:शक्तों की जांच कर रहे है और जरूरत मंद को कृत्रिम अंग उपलब्ध करा रहे थे. डॉ सिंह ने बताया की सीनियर सिटीजंस कौंसिल के सौजन्य से बहुत से नि:शक्तों को लाभ हुआ है. हमारी संस्था ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआइ) की चैरिटेबल संस्था है जो कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत यह कार्य करती है. इसकी इकाई पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज कंकड़बाग के ठीक सामने स्थित है. जहां कोई भी नि:शक्त व्यक्ति कृत्रिम अंग (विशेषकर पैर) का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसके लिए नि:शक्त व्यक्ति को अपना एक पहचान पत्र व दो फोटो उपलब्ध कराना है. वहीं इस शिविर में वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ पैरेंट ऑफ चिल्ड्रेंस विथ डिसऐबलीटी संस्था के माधवेंद्र सिंह नि:शक्त बच्चों की काउंसलिंग कर उनके अभिभावकों को उचित परामर्श दे रहे थे. आयोजन में चिकित्सक डॉ जेपी सिंह, डॉ एनकेपी सिंह, कौंसिल महामंत्री बीबी सिन्हा, कृष्ण रंजन, रामनाथ प्रसाद सिंह, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, आरकेपी ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, एचएल गुप्ता, हरिमोहन शर्मा आदि सदस्यों अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version