मीनापुर से भटकी लड़की एसकेएमसीच पहुंची
मीनापुर से भटकी लड़की एसकेएमसीच पहुंचीसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के दवा वितरण केंद्र पर मंगलवार की दोपहर एक युवती को दर्जन भर महिला अपने-अपने घर ले जाना चाह रही थी. शोर हाेने पर घटनास्थल पर पहुंचे मेडिकल ओपी पुलिस उसे अपने साथ ले आये. वहीं युवती ने अपना नाम तनू प्रिया मीनापुर थाना के गंजबाजार की रहने […]
मीनापुर से भटकी लड़की एसकेएमसीच पहुंचीसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के दवा वितरण केंद्र पर मंगलवार की दोपहर एक युवती को दर्जन भर महिला अपने-अपने घर ले जाना चाह रही थी. शोर हाेने पर घटनास्थल पर पहुंचे मेडिकल ओपी पुलिस उसे अपने साथ ले आये. वहीं युवती ने अपना नाम तनू प्रिया मीनापुर थाना के गंजबाजार की रहने वाली बतायी. आगे बताया की उसकी चाची उसे लेकर आयी थी. मेडिकल के पास छोड़ कर शहर की ओर चली गयी. शाम तक ओपी पुलिस युवती के परिजन का इंतजार करती रही. उसके बाद सूचना अहियापुर थानाध्यक्ष को दिया. अहियापुर थाना पुलिस ने बताया की युवती को महिला समाख्या केंद्र को दिया गया है. युवती के परिजन की खोज की जा रही है.