गुणवत्ता के लिए बीज कंपनियों को चेताया
गुणवत्ता के लिए बीज कंपनियों को चेताया मुजफ्फरपुर. संयुक्त भवन स्थित कृषि विभाग में मंगलवार को बीज आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता डीएओ सुधीर कुमार ने की. उन्होंने कहा, बीज की आपूर्ति जरूरत से काफी कम हुई. गैर अनुदानित प्रभेदों में कई चर्चित कंपनियों के बीज फेल हो रहे हैं. अंकुरण नहीं आ रहे […]
गुणवत्ता के लिए बीज कंपनियों को चेताया मुजफ्फरपुर. संयुक्त भवन स्थित कृषि विभाग में मंगलवार को बीज आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता डीएओ सुधीर कुमार ने की. उन्होंने कहा, बीज की आपूर्ति जरूरत से काफी कम हुई. गैर अनुदानित प्रभेदों में कई चर्चित कंपनियों के बीज फेल हो रहे हैं. अंकुरण नहीं आ रहे हैं. यह ठीक स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा, 38 हजार क्विंटल गेहूं बीज आपूर्ति का टारगेट था. लेकिन अभी तक 12960 क्विंटल ही बीज की आपूर्ति की गई है. इससे खेती मुश्किल हो रही है. उन्होंने टीडीसी, एनएससी, बीआरबीएन, यूपी सीड्स, कृभको कंपनी के अधिकारियों से निर्धारित मात्रा में सही और गुणवत्ता वाला गेहूं बीज उपलब्ध कराने का आदेश दिया.